MynewspostNews

21st animal census begins, know when and how it will be held

21 वीं पशुगणना शुरू, जानिए कब और कैसे होगी

21st animal census begins, know when and how it will be held

21 वीं पशुगणना शुरू, जानिए कब और कैसे होगी

नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024 by Admin

देश भर में 21 वीं पशुगणना शुरु हो चुकी हैं जो अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच की जायेगी। इस पशुगणना में देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 30 करोड़ परिवारों को शामिल किया जाएगा।
पशुगणना में सभी लोगों को अपने पशुओं की गणना सही तरीके से करानी चाहिए जिससे सरकार की विभिन्न पशुधन से संबंधी योजनाओं का लाभ मिल सके।

इस बार की पशुगणना डिजिटल मोड में टैबलेट के जरिए होगी, गणना पेपरलेश होगी।

इसमें खानाबदोश समुदाय और चरवाहे भी शामिल होंगे।  इस जनगणना के ज़रिए, पशुधन पालन, नस्ल प्रबंधन, पशु स्वास्थ्य, और उत्पादकता में लिंग भूमिकाओं जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

इस गणना में 16 प्रजातियों की 219 देशी नस्लों के आंकड़े इकट्ठा किए जाएंगे।

इस गणना में आवारा पशुओं की लिंग-वार संख्या भी इकट्ठा की जाएगी।

इस गणना में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सभी घरों, उद्यमों, और संस्थानों को शामिल किया जाएगा।

इस गणना में सभी रक्षा प्रतिष्ठानों, अर्ध-सैन्य बलों, और राज्य पुलिस प्रतिष्ठानों को भी शामिल किया जाएगा।

इस गणना में एक लाख क्षेत्रीय अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें से ज़्यादातर पशु चिकित्सक या पैरा-पशु चिकित्सक होंगे।

इस गणना के ज़रिए एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर, पशुपालन की योजनाओं को अंतिम रूप दिया जाता है।

वर्ष 2019 में आयोजित 20वीं जनगणना के अनुसार, भारत में कुल पशुधन आबादी 536 मिलियन है।

कुल गोजातीय जनसंख्या (मवेशी, भैंस, मिथुन और याक) 303 मिलियन थी।

पशुधन के विकास हेतु वर्ष 2014-15 में शुरू की गई राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission- NLM) योजना में 3 उप-मिशन शामिल हैं – 1.पशुधन और मुर्गी पालन के लिये नस्ल विकास, 2.चारा तथा आहार विकास एवं 3.नवाचार व विस्तार।

Important link:-Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button