52 thousand fourth class posts
52 हजार चतुर्थ श्रेणी के पदों पर होगी भर्ती
Jodhpur, 07 दिसंबर 2024
52 thousand fourth class posts
52 हजार चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हैं।
परीक्षा 18 से 21 सितंबर 2025 तक संभव
हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में घोषित 100 से ज्यादा विभागों में करीब 52 हजार चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया हैं।
भर्ती की अभ्यर्थना अगले सप्ताह
भर्ती के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हैं। अगले सप्ताह तक अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजने की संभावना हैं।
चयन बोर्ड परीक्षा तिथि तय कर चुका
भर्ती की परीक्षा हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पहले से ही एग्जाम कैलेंडर में तिथि तय कर चुका है। इस हेतु अगले वर्ष में सितंबर माह की 18 से 21 तारीख तय कर चुका हैं।
लिखित परीक्षा होगी तथा योग्यता 10 वीं पास रखी गई हैं
चतुर्थ श्रेणी तथा ड्राइवर की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण कर दी गई थी। साथ ही भर्ती परीक्षा लिखित होगी। इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर में 10 वीं स्तर के हिंदी, अंग्रेजी, गणित तथा सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे।
सभी ड्राइवर के पद का नाम भी एक कर दिया गया हैं। इस मामले पर प्रशासनिक सुधार आयोग की शासन उप सचिव शैफाली कुछवाहा ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी भर्ती के लिए सरकार के निर्देश के बाद प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजी जाएगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ये रिक्त पद अभी के नहीं है, बल्कि पिछली सरकार के समय से खाली पड़े हैं। किसान और गरीब लोगों के बच्चों को ये नौकरियां मिल जाती तो अब तक वे 10 साल की नौकरी पूरी कर चुके होते।
सरकार के इस निर्णय के बाद युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई हैं, तथा युवा इसकी तैयारी में जुट गए हैं। इससे 52 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।