Smack recovered in large quantity
बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद
बाड़मेर, 14 नवंबर 2024
जिले की डीएसटी और धनाऊ पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध कारवाई करते हुए 42 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से एक बोलेरो गाड़ी जब्त की तथा पूछताश जारी हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जाखड़ों का तला इलाके में बोलोरो गाड़ी में मादक पदार्थ का परिवहन हो रहा हैं।
पुलिस ने की नाकाबंदी
पुलिस ने मय जाब्ता नाकाबंदी कर संदिग्ध बोलोरो को रुकवाया ड्राइवर से पूछताश करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो गाड़ी की तलाशी ली, इस दौरान गाड़ी से 42 ग्राम अवेध स्मैक बरामद हुई।
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की टीम ने ड्राइवर रसूल खान और उसके सहयोगी भभूता राम को हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
दोनों आरोपियों से पूछताश कर स्मैक की सप्लाई चैन का पता लगाया जा रहा हैं।
Very Good