MynewspostNews

Whole family dies in road accident

सड़क हादसे में पूरा परिवार खत्म

Whole family dies in road accident

Mynewspost.com

सड़क हादसे में पूरा परिवार खत्म

पाली, 15 नवम्बर 2024

सांडेराव के पास एक सड़क हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया। महाराष्ट्र में बिजनेसमैन का परिवार हाइवे पर मवेशी को बचाने के चक्कर में गाड़ी खाई में गिर गई तथा पति पत्नी के साथ बेटे और बेटी को मौत हो गई।

चार लोगों की मौत

पाली में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, हादसे के दौरान कार में कुल 6 लोग सवार थे।

घटना सांडेराव के पास केनपुरा गांव के पास गुरुवार रात करीब 10 भेजे की हैं।

दोस्त की गाड़ी मांग कर ली थी

महाराष्ट्र के कालगंडी निवासी बाबूराव (47) अपनी पत्नी सारिका (38), बेटी साक्षी (19) बेटे संस्कार (17) तथा अपने दो परिचितों के साथ राजस्थान घूमने आए थे, वे ट्रेन से जवाई बांध उतरे। यहां रात को एक धर्मशाला में रुके फिर गुरुवार सुबह शिवगंज में अपने दोस्त किशोर कुमार के यहां गए।

गुरुवार सुबह किशोर कुमार की कार लेकर सभी 6 लोग जोधपुर घूमने निकले, देर शाम वापिस शिवगंज के लिए रवाना हो गए।

मवेशी को बचाने में हुआ हादसा

बाबूराव का पूरा परिवार पीछे की सीट पर बैठा था, आगे की सीट पर उनके परिचित चिन्मय तथा प्रमोद जैन बैठे थे ।

रात को करीब साढ़े नौ बजे सांडेराव के पास केनपुरा गांव में एक मवेशी को बचाने में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना स्थल पर ही बाबूराव का पूरा परिवार खत्म हो गया, आगे की सीट पर बैठे दोनों आदमी घायल हुए हैं जिनका उपचार जारी हैं।

कार बुरी तरह नष्ट

पुलिस जांच में पता चला कि कार सामने आए मवेशी को बचाने को लेकर अनियंत्रित हो गई, तथा सड़क किनारे खाई में गिर गई,  सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तथा सबको बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे।

Important link:- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button