MynewspostNews

Thrown away by loved ones, 22 families ready to adopt

अपनों ने फेंका, 22 परिवार अपनाने को तैयार

Thrown away by loved ones, 22 families ready to adopt

Mynewspost.com

अपनों ने फेंका, 22 परिवार अपनाने को तैयार

जालोर, 16 नवंबर 2024

जालोर के वलदरा गांव में जिस बच्चे को अपने फेंक कर चले गए, उसको अपनाने के लिए कई परिवार तैयार हैं।पहले अपने माता पिता द्वारा फेंकने के बावजूद बचा, फिर कुत्ते के मुंह से भी जान बच गई।

नाम मिला रणवीर

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष लीला राजपुरोहित ने बताया कि जिस तरह बच्चा जिंदगी की जंग दो बार जीता हैं तो हमने उसका नाम रणवीर रखा हैं।

कई परिवार अपनाने हेतु तैयार

रणवीर को अपनाने हेतु कई परिवार तैयार हुए है, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष लीला राजपुरोहित ने बताया कि कल से ही कई परिवार बच्चे को गोद लेने हेतु आए हैं ।शुक्रवार से ही सात आठ दंपतियों ने अध्यक्षा से संपर्क किया हैं

वलदरा सरपंच राम सिंह ने बताया कि हमारे पास इस बच्चे को गोद लेने हेतु 16 लोगों ने फोन कर आग्रह किया।

गोद लेने की क्या है प्रक्रिया

बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा लीला राजपुरोहित ने बताया कि बच्चे को गोद लेने हेतु उसकी उम्र कम से कम छह महीने की होनी चाहिए, इस हेतु केंद्रीय दत्तकरण ऐजेंसी में आवेदन करना होता हैं। तब तक रणवीर बाल कल्याण समिति की देखरेख में ही रहेगा।

पुलिस जांच कर रही

इधर बच्चा किसका हैं तथा उसको कौन फेंक कर गया इस हेतु पुलिस आसपास के गांवो में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही हैं।

Important link:- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button