If you receive a wedding card on your mobile, wait before opening it
मोबाइल पर शादी का कार्ड आए तो खोलने से पहले रुकें
If you receive a wedding card on your mobile, wait before opening it
मोबाइल पर शादी का कार्ड आए तो खोलने से पहले रुकें
17 नवंबर 2024, team mynewspost
अपने मोबाइल में यदि शादी का कार्ड के रूप में कोई आमंत्रण पत्र आया हो तो खोलने से पहले एक बार रुकिए, कहीं ये साइबर ठगी हो सकती हैं।
आजकल शादी की सीजन में ठग शादी का कार्ड आपके मोबाइल पर भेजते है, आगे वाला उस कार्ड को जब तक पढ़ता है तब तक उनके बैंक अकाउंट से सारी राशि खाली हो जाती हैं।
ऐसा ही एक मामला बीकानेर से सामने आ रहा है बीकानेर के कैलाश के पास अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड आया था, पूरे कार्ड में जितने भी नाम थे उनको वह नहीं जानता था, सोचा किसी ने गलती से उसको भेज दिया हैं। करीब चार दिन बाद उसको पता चला कि उसके खाते से साढ़े चार लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। वह हैरान थे न कोई ओटीपी आया न ही कोई राशि कटने का मैसेज। जब साइबर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जब वह कार्ड पढ़ रहा था तब राशि उसके खाते से निकाल ली गई थी, यह सब प्रक्रिया मोबाइल को हैक करके की गई थी।
किसी भी फाइल के नाम के साथ .apk,.exc,.pif,.shs,.vbs हैं तो हो जाएं सावधान
ध्यान इस बात का रखना है कि किसी भी फाइल के नाम के आखिरी इस प्रकार कुछ लिखा है तो ऐसे लिंक पर बिल्कुल क्लिक नहीं करें।
इस प्रकार की फाइल पर क्लिक करते ही इसकी दो कॉपी बनती है, एक अपने मोबाइल में शादी का कार्ड नजर आएगा जबकि दूसरी तरफ इसके डाउनलोड होते ही apk file आपके मोबाइल में डाउनलोड हो चुकी होती हैं। जिससे अपने मोबाइल का पूरा एक्सेस ठग के हाथ में चला जाता हैं तथा वह अपने मोबाइल में डाउनलोड सभी प्रकार की बैंक एप्लीकेशन का उपयोग कर रुपए निकाल सकता हैं।
Apk डाउनलोड होते ही ठगों के कब्जे आ जाता हैं मोबाइल
जैसे ही apk file आपके मोबाइल में डाउनलोड होती हैं, आपके मोबाइल का सारा कंट्रोल उनके हाथ में चला जाता हैं, जिसमें वह फोन का कॉल लॉग, कॉन्टेक्ट, फोटो, email ID, बैक के पासवर्ड तथा कैमरे का कंट्रोल तक उनके पास चला जाता हैं।
ऐसे दिखेगी apk फाइल
बच्चों को मोबाइल न दें
जिस भी मोबाइल में बैंकिंग एप वगैरह उपयोग लेते हैं वह मोबाइल छोटे बच्चों को न दें, बच्चे गेमिंग एप्लिकेशन डाउनलोड करने के साथ खतरनाक apk फाइल भी डाउनलोड कर सकते है। क्योंकि गेम की ऐप डाउनलोड करते है तो वह हार्मफुल ऐप कई प्रकार की परमिशन मांगती है बच्चे बिना पढ़े एक्सेप्ट कर देते हैं जिससे यह खतरा बढ़ जाता हैं।
Important link:- Click here