Jaipur World Heritage City: Complete information on Foundation Day
जयपुर वर्ल्ड हेरिटेज सिटी: संपूर्ण जानकारी स्थापना दिवस पर
Jaipur World Heritage City: Complete information on Foundation Day
जयपुर वर्ल्ड हेरिटेज सिटी: संपूर्ण जानकारी स्थापना दिवस पर
जयपुर, 18 नवंबर 2024 by Admin
जयपुर स्थापना दिवस विशेष
जयपुर देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान की राजधानी है तथा देश के सबसे बड़े 10 शहरों में से एक है यह अपनी भव्यता की वजह से लोगों के दिलों पर राज करता हैं।
आज जयपुर का स्थापना दिवस है, आज से 297 साल पहले सवाई जयसिंह द्वितीय ने किस प्रकार बसाया शहर
सवाई जयसिंह द्वितीय ने जिस जयपुर को बसाया उसमें वास्तु, कला एवं आध्यात्म सभी को मोहित किया था। एक समय जहां राजा महाराजा शिकार करते थे उसी जगह बसाया शहर।
आमेर छोटा पड़ गया था
जयपुर शहर को बसाने का विचार सवाई जयसिंह द्वितीय के दिमाग में आमेर छोटा पड़ जाने के कारण आया , आमेर में जगह जलसंकट पैदा हो गया था, तब सवाई जयसिंह ने एक भव्य नया शहर बसाने की सोची, उनके इस विचार को मूर्त रूप दिया बंगाल के एक ब्राह्मण विद्याधर भट्टाचार्य ने। जयपुर का निर्माण न केवल वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है बल्कि यह विज्ञान व ज्योतिष के प्रति सवाई जयसिंह द्वितीय के लगाव को दर्शाता हैं, जयपुर का जंतर मंतर इसका एक उदाहरण हैं। यह एक खगोलीय वेधशाला है जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया है।
गुलाबी नगरी या पिंक सिटी
जयपुर को जब बसाया गया था तब यह बाकी सभी शहरों की तरह सामान्य था, इसका रंग गुलाबी नहीं था। सन् 1876 में जब वेल्स के राजकुमार स्टैनली रीड जयपुर आए तो उनके स्वागत के लिए राजा रामसिंह द्वितीय ने पूरे शहर को गुलाबी रंग से पुतवाया था उस दिन राजकुमार ने इसे पिंक सिटी कहा, तब से जयपुर आज तक अपने इस गुलाबी रंग को धारण किए हुए हैं तथा विश्व में एकमात्र पिंक सिटी के रूप में पहचान बनाए हुए हैं।
वास्तुकला का नायाब उदाहरण है जयपुर
आमेर के राजाओं ने जिस प्रकार आमेर में सुंदर महल बनाए उनसे ही ज्यादा सुंदर महल बाग सड़के इत्यादि जयपुर में बनाई जिसमें कालांतर में नई नई इमारतें जुड़ती गई जिससे आज का वर्तमान शहर तैयार हुआ। जयपुर में जंतर मंतर, हवामहल, सिटी पैलेस, ईसर लाट, रामबाग, सेंट्रल पार्क, सवाई मानसिंह स्टेडियम, सवाई मानसिंह अस्पताल एम आई रोड इत्यादि दर्शनीय स्थल हैं।
पर्यटकों को लुभाता शहर
राजस्थान में प्रतिवर्ष देशी एवं विदेशी पर्यटक आते है उनमें सबसे ज्यादा जयपुर आते हैं, गुलाबी नगर हमेशा से ही पर्यटकों को आकर्षित करता रहा हैं ।
परकोटे से घिरा शहर
सवाई जयसिंह द्वितीय ने जयपुर बसाने से पहले इसकी सुरक्षा की भी काफी चिंता की थी सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सात मजबूत दरवाजों से किलेबंदी की गई थी। पूरे शहर के चारों तरफ चारदीवारी बनाई थी। शहर को नो खंडों में विभक्त किया गया था। जिसे चौकड़ी कहा जाता है, सबसे बड़ी चौकड़ी में राजमहल हैं।शहर के चारो तरफ परकोटा बनाया गया, पश्चिमी पहाड़ी पर नाहरगढ़ किला बनाया गया, पुराने किले जयगढ़ में हथियार बनाने का कारखाना बनाया गया, जिसमें एशिया की सबसे बड़ी तोप जयबाण शहर की सुरक्षा करती थी ।
जयपुर के बाजार
जयपुर के बाजार विश्व प्रसिद्ध है जिसमें तीन चौपड़ बनाई गई थी जयपुर में जौहरी बाजार भी है। जयपुर के बाजार से पर्यटक हस्तशिल्प की चीजें, चमड़े की चीजें, लकड़ी की वस्तुएं, मूर्तियां, टेराकोटा इत्यादि खरीदते हैं।
दर्शनीय स्थल
शहर में जंतर मंतर, हवामहल, सिटी पैलेस, गोविंददेव जी का मंदिर, लक्ष्मी जगदीश मंदिर, बिड़ला तारामंडल, आमेर का किला, जयगढ़, रामनिवास बाग, सरगसुली, गुड़िया घर एवं सवाई मानसिंह स्टेडियम, सवाई मानसिंह अस्पताल इत्यादि दर्शनीय स्थल हैं।
गलता तीर्थ
एक प्राचीन तीर्थ स्थल है जो पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को हमेशा आकर्षित करता रहा हैं
Team mynewspost Click here
Hi there,
We run a Youtube growth service, where we can increase your subscriber count safely and practically.
– Guaranteed: We guarantee to gain you 700-1500 new subscribers each month.
– Real, human subscribers who subscribe because they are interested in your channel/videos.
– Safe: All actions are done, without using any automated tasks / bots.
Our price is just $60 (USD) per month and we can start immediately.
If you are interested then we can discuss further.
Kind Regards,
Amelia
Hi,
I just visited mynewspost.com and wondered if you’d ever thought about having an engaging video to explain what you do?
Our videos cost just $195 for a 30 second video ($239 for 60 seconds) and include a full script, voice-over and video.
I can show you some previous videos we’ve done if you want me to send some over. Let me know if you’re interested in seeing samples of our previous work.
Regards,
Joanna
Unsubscribe: https://removeme.live/unsubscribe.php?d=mynewspost.com
Hi,
We’d like to introduce to you our explainer video service, which we feel can benefit your site mynewspost.com.
Check out a couple of our existing videos here:
https://www.youtube.com/watch?v=bA2DyChM4Oc
https://www.youtube.com/watch?v=JG33_MgGjfc
Our prices start from as little as $195 and include a professional
script and voice-over. We also provide other accents and non-English languages.
If this is something you would like to discuss further, don’t hesitate to reply.
Kind Regards,
Joanna