Property dealer kidnapped, ransom of Rs 1 crore demanded
प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण, एक करोड़ रुपए फिरौती मांगी
Property dealer kidnapped, ransom of Rs 1 crore demanded
प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण, एक करोड़ रुपए फिरौती मांगी
जालोर 18 नवंबर 2024 by Admin
जालोर के एक प्रॉपर्टी डीलर का पाली के रोहट में अपहरण हो गया हैं। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से एक करोड़ रुपए फिरौती मांगी हैं। इसके बाद कारोबारी की पत्नी ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ रोहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि मामला रुपए पैसों से जुड़ा हुआ हैं।
जालोर के चांदना निवासी राजूदास संत पुत्र गुरुदास संत 14 नवंबर को पाली के रोहट में रामपुरा गांव अपने रिश्तेदार के पास मिलने गया था। 15 नवम्बर को सुबह सो रहा था तभी 3 गाड़ियों में बदमाश आए और राजूदास का अपहरण कर ले गए, फिर परिजनों को फोन कर एक करोड़ रुपए फिरौती मांगी।
राजूदास की पत्नी शारदा देवी ने रोहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पाचनवा निवासी नरपत सिंह पुत्र रतनसिंह, बुढ़तरा निवासी छत्रपाल सिंह पुत्र अमरसिंह तथा उम्मेद सिंह पुत्र जीवन सिंह पर अपने पति का अपहरण करने का नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस जालोर, आहोर, सांडेराव और रोहट इलाखे में आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
Team mynewspost Click here