MynewspostNews

Will kill before birthday: MP Pappu Yadav gets threat again

बर्थडे से पहले मार देंगे: सांसद पप्पू यादव को फिर मिली धमकी

Will kill before birthday: MP Pappu Yadav gets threat again

https://mynewspost.com

बर्थडे से पहले मार देंगे: सांसद पप्पू यादव को फिर मिली धमकी

नई दिल्ली, 19 नवंबर 2024 by Admin

पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस विश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली हैं।

इस बार उन्हें धमकी व्हाट्सएप पर दी गई हैं कि दो से तीन दिन में उनकी हत्या कर दी जाएगी। व्हाट्सएप कॉल पाकिस्तानी नंबर से की गई है, धमकाने वाला अपने आपको लॉरेंस विश्नोई का करीबी बता रहा हैं ।

व्हाट्सएप पर एक वीडियो भी भेजा गया हैं जिसमें धमाका होता हैं नीचे लिखा है कि your future लिखा है।

कॉल करने वाले ने कहा कि 24 दिसंबर से पहले पप्पू यादव को मार देंगे, 24 दिसंबर को पप्पू यादव का जन्मदिन हैं।

मैसेज में पप्पू यादव और उनके बेटे सार्थक की तस्वीर भेज कर लिखा हैं कि दोनों पर नजर हैं।

इसके जवाब में पप्पू यादव ने भी कहा हैं कि में भी आरपार के मूड में हूं, तारीख और मैदान तय कर लिया जाएं।

पहले भी मिली धमकी

इससे पहले भी पप्पू यादव को लारेंस विश्नोई गैंग से धमकी मिली थी। उनके ऑफिस में धमकी भरे मैसेज और कॉल आए थे। धमकी भरा मैसेज 6 नवंबर रात 2 बजे फिर 7 नवंबर सुबह 10 बजे के आसपास आए थे। उन्होंने व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था।

क्या है मामला

कुछ समय पहले पप्पू यादव ने लॉरेंस विश्नोई गैंग द्वारा सलमान खान को मिल रही धमकी को लेकर पोस्ट की थी। पोस्ट में उन्होंने लॉरेंस विश्नोई को चुनौती देते हुए कहा था कि उसके नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी। इस चुनौती के बाद पप्पू यादव को धमकियां मिल रही हैं।

जेड श्रेणी की सुरक्षा मांगी

धमकी के बाद सांसद ने केंद्र सरकार से जेड श्रेणी की सुरक्षा मांगी हैं, पहले से ही सांसद यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई हैं।

Team mynewspost :-Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button