MynewspostNews

Bangladesh -pakistan sea trde

बांग्लादेश तथा पाकिस्तान का समुद्री व्यापार खुलने के संकेत

Bangladesh -pakistan sea trde

बांग्लादेश तथा पाकिस्तान का समुद्री व्यापार खुलने के संकेत

नई दिल्ली, 19 नवंबर 2024

पाकिस्तान तथा बांग्लादेश में आपसी समुद्री व्यापार खुलने के संकेत दिख रहे हैं। पाकिस्तान के कराची बंदरगाह से बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह पर कंटेनरों से भरा जहाज पहुंचा हैं जिससे दुनिया के कई देशों की नजर पाक – बांग्लादेश sea trade पर गई हैं।

1971 में बांग्लादेश के स्वतंत्र होने से लगाकर आज दिन तक लगभग 53 वर्षों के बाद यह पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान के कराची बंदरगाह से कोई जहाज सीधे चटगांव बंदरगाह पर पहुंचा हैं। इससे पहले दोनों देशों में आपसी व्यापार बंद था।  श्रीलंका और सिंगापुर के माध्यम से ही दोनों देशों में आपसी व्यापार हो रहा था ।

पाक और बांग्लादेश में सीधे व्यापार ने भारत की चिंता बढ़ा दी हैं क्योंकि दोनों देशों में मधुर व्यापारिक संबंध होने से भारत को अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान होगा।

बांग्लादेश में प्रो मोहम्मद युनुस की अंतरिम सरकार पाक की शाहबाज शरीफ सरकार के साथ अपने रिश्ते मधुर कर रही हैं जो बांग्लादेश की विदेश नीति में बदलाव का संकेत हैं। इससे पहले पाक और बांग्लादेश आपसी दुश्मन रहे हैं, शेख हसीना को गद्दी से हटाने के बाद यह बांग्लादेश में बड़ा बदलाव है।

बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने कहा कि “भारत बांग्लादेश के बीच आपसी सहयोग बहुआयामी है और इसे किसी एक एजेंडे तक सीमित नहीं रखा जा सकता हैं।”

हसीना के पदच्युत होने का भारत – बांग्लादेश संबंधों पर पड़ा है असर

5 अगस्त को छात्र आंदोलन के कारण शेख हसीना की सरकार गिर गई और उन्हें भारत में शरण लेनी पड़ी। फिर बांग्लादेश में मोहम्मद युनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार बनी जो पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने में लगी हैं। जो भारत एवं पाकिस्तान की विदेश नीति को डगमगा रही हैं।

Team mynewspost Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button