MynewspostNews
You can add your name in Pradhan Mantri Awas Yojana, know how
प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम खुद जोड़ सकते हैं,जाने कैसे
You can add your name in Pradhan Mantri Awas Yojana, know how
प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम खुद जोड़ सकते हैं,जाने कैसे
नई दिल्ली, 21 नवंबर by Admin
प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण k लिए चल रहे सर्वे में ग्रामीण क्षेत्र के लोग खुद अपना सर्वे कर आवास पा सकते हैं।
ग्रामीण विकास मंत्रालय को शिकायतें मिली थीं कि सर्वे करने वालों ने कुछ लोगों को इसमें शामिल नहीं किया।
‘ आवास प्लस ‘ ऐप
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आवास प्लस ऐप में प्रावधान किया है कि जो लोग सर्वे में पीछे छूट गए थे वे खुद का सर्वे कर ऐप पर अपलोड कर सकते हैं।
उनका आधार कार्ड के अनुसार सत्यापन किया जाएगा। एक व्यक्ति एक बार ही सर्वेक्षण कर सकता हैं।
2.60 लाख लोगों को लगाया
देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण का सर्वे करने हेतु 2.60 लाख लोगों को लगाया गया हैं, हाल ही में इनको ट्रेनिंग दी गई थी।