MynewspostNews

Crowd gathered on the railway track, desperate for every penny.

दाने दाने को मोहताज, रेलवे ट्रैक पर लगी भीड़

Crowd gathered on the railway track, desperate for every penny.

दाने दाने को मोहताज, रेलवे ट्रैक पर लगी भीड़

जालोर, 24 नवंबर 2024 by Admin

जालोर रेलवे स्टेशन पर कल मजबूरी का यह आलम दिखा कि कुछ लोग गेहूं के एक एक दाने के लिए ट्रैक की कंक्रीट हटाकर उसमें से गेहूं के दाने इकट्ठा कर रहे थे ।

कहां से आया गेहूं ट्रैक पर

जालोर के रेलवे स्टेशन पर गुड्स प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार को मालगाड़ी से FCI के गेहूं की रैक पहुंची थी। इस दौरान रैक खाली कर प्लेटफार्म से ही ट्रकों में गेहूं भरा गया था, यह काम शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान गेहूं कट्टों से रेलवे ट्रैक पर बिखर गया, जिसे इकठ्ठा करने हेतु गरीब लोग यहां जुट गए।

रेलवे की भी लापरवाही

रेलवे स्टेशन प्रशासन की भी लापरवाही सामने आई, ये लोग गेहूं के दानों के लिए कंक्रीट हटा रहे थे इससे पटरियों के नीचे जगह बन रही हैं, जिससे ट्रैक के स्लीपर एक जगह स्थिर नहीं रहेंगे तथा कंक्रीट के हटने से हादसा भी हो सकता हैं।

Team mynewspost Click here

One Comment

  1. असली गरीब कोन अब पता चलता है महंगी गाड़ियां लेकर रासन का गेहूं लेने आते वो नही यह ग़रीब है उन्हें सहायता की जरुरत है ऐक ऐक कटा गेहूं असली गरीब को देने चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button