MynewspostNews

Hira Devasi accused Ratan Devasi of losing the election

हीरा देवासी ने रतन देवासी पर चुनाव हराने का आरोप लगाया

Hira Devasi accused Ratan Devasi of losing the election

हीरा देवासी ने रतन देवासी पर चुनाव हराने का आरोप लगाया

रानीवाड़ा, 25 नवंबर 2024

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हीरा देवासी कोलाबा सीट से चुनाव हार गए हैं उन्होंने अपनी हार का ठीकरा रानीवाड़ा से विधायक रतन देवासी पर फोड़ा हैं।

हीरा देवासी ने एक वीडियो जारी कर रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने हार का जिम्मेदार रतन देवासी को ठहराते हुए समाज के लोगों को डायवर्ट करने का आरोप लगाया। हीरा देवासी ने कहा कि टिकट मिलने के बाद रतन देवासी ने उन्हें फोन कर सहयोग का आश्वासन दिया और जनसमर्थन हासिल करने में सहयोग की बात कही। लेकिन चुनाव के दौरान ऐसा नहीं किया और 15 दिन तक मुंबई में रहने के बावजूद मुंबादेवी में आमीन खान के यहां रुके। यही नहीं सहयोग दिलवाने की बजाय सहयोगियों को किनारे करते गए।

समाज के लोगों को सहयोग से रोकने का आरोप लगाया कि सहयोग तो दूर की बात है, जो सहयोग की भावना भी रखते थे, बाकायदा रतन देवासी ने उन्हें व्यक्तिगत फोन कर सहयोग नहीं करने की बात कही।

इसके बाद हीरा देवासी ने कहा कि अगली बार चुनाव में वह रतन देवासी का विरोध करेंगे।

Team mynewspost Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button