MynewspostNews

Half yearly exams start from 17th December, winter holidays not from 25th.

अर्धवार्षिक परीक्षा 17 दिसंबर से शुरू, सर्दियों की छुट्टियां 25 से नहीं

Half yearly exams start from 17th December, winter holidays not from 25th.

अर्धवार्षिक परीक्षा 17 दिसंबर से शुरू, सर्दियों की छुट्टियां 25 से नहीं

बीकानेर, 27 नवंबर 2024

सत्र 2024- 25 की अर्धवार्षिक परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होगी तथा इस बार परीक्षा पूरे राज्य में एक साथ तथा एक ही पेपर से होगी। पहले जिला समान स्तर पर परीक्षाएं प्रत्येक जिले में अलग अलग तारीखों को होती थी। राज्य समान परीक्षा कक्षा 9 से 12 तक कक्षाओं की होगी ।

सभी जिलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से नहीं होंगे, जिला प्रशासन ही सर्दी के हिसाब से अवकाश तय करेंगे इस बार।

सभी विद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षा 12 से 16 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।

प्रत्येक छात्र से 20 रुपए फीस

अर्ध वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक विद्यार्थी से 20 रुपए फीस ली जाएगी।

यह हैं टाइम टेबल

कक्षा 9 एवं 10

कक्षा 9 की परीक्षाएं प्रथम पारी एवं कक्षा 10 की परीक्षाएं द्वितीय पारी में ली जाएगी

प्रथम पारी – 9:30 am se 12:45 pm

द्वितीय पारी- 1:15 pm से 4:15 pm

17 दिसंबर- अंग्रेजी

18 दिसंबर – विज्ञान

19 दिसंबर – हिंदी

20 दिसंबर- सामाजिक विज्ञान

21 दिसंबर – संस्कृत

23 दिसंबर – राजस्थान की शौर्य परंपरा

24 दिसंबर – गणित

26 दिसंबर – स्वास्थ्य शिक्षा

27 दिसंबर – सूचना एवं प्रौद्योगिकी की अवधारणा

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button