MynewspostNewsSports
Lionel Messi’s son also ready to play football
लियोनल मेसी का बेटा भी फुटबॉल खेलने हेतु तैयार
Lionel Messi’s son also ready to play football
लियोनल मेसी का बेटा भी फुटबॉल खेलने मैदान में उतरा
नई दिल्ली, 27 नवंबर 2024 by Admin
महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी का बेटा थिएगो मेसी ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चल रहे हैं। 12 वर्षीय थियेगो मेसी सोमवार को अर्जेंटीना में आयोजित न्यूवेल्स कप में इंटर मियामी की अंडर 13 फुटबॉल टीम के लिए खेलने उतरे।
थिएगो मेसी ने अपने पिता की जर्सी नंबर 10 पहनी। इस खास दिन के लिए उनके दादा -दादी जॉर्ज और सेलिया मेसी, थिएगो की माँ एंटोलेनो रोकुजो और दोनों छोटे भाई भी हौसलाअफजई के लिए पहुंचे।
हालांकि इस मैच में मियामी को हार मिली।