MynewspostNews

Government school wall collapses, 3 dead

सरकारी स्कूल की दीवार गिरी, 3 की मौत

Government school wall collapses, 3 dead

सरकारी स्कूल की दीवार गिरी, 3 की मौत

जालोर, 28 नवंबर 2024 by Admin

जालोर जिले के सायला क्षेत्र के पोषाना गांव के सरकारी स्कूल की दीवार गिर गई जिसके पास ही काम कर रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई तथा एक आदमी घायल हो गया जिसे अस्पताल पहुंचाया जिसका इलाज चल रहा हैं।

मिट्टी समतल कर रहे थे

पोषणा गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भवन निर्माण का काम चल रहा हैं जिसमें पुरानी दीवार के पास गड्ढा खोदा गया था जिसको 4 मजदूर समतल कर रहे थे तभी पुरानी चारदीवारी उनके ऊपर गिर गई, 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा एक घायल हो गया।

थानाधिकारी ने बताया- सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सभी को बाहर निकाला। मलबे में दबने से मोहनलाल (23) पुत्र रतनाराम निवासी लाल जी की डूंगरी, सरवाणा (जालोर) ,विरमाराम (40) पुत्र चेनाराम निवासी कगाऊ (बाड़मेर) और भैराराम (40) पुत्र भूराराम राव निवासी बाड़मेर की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि जगदीश पुत्र भूराराम निवासी बाड़मेर को गंभीर हालत में सायला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

 

महेंद्र सिंह ने बताया- तीनों मजदूरों के शवों को सायला अस्पताल की अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सायला तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी और पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है।

Team mynewspost:- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button