50 kg gold found in income tax department raid
इनकम टैक्स विभाग की रैड में 50 किलो सोना मिला
50 kg gold found in income tax department raid
इनकम टैक्स विभाग की रैड में 50 किलो सोना मिला
उदयपुर,30 नवंबर 2024
इनकम टैक्स रेड में हुआ खुलासा
उदयपुर में ट्रांसपोर्ट व्यापारी टीकम सिंह राव के घर चल रही इनकम टैक्स विभाग की रैड में बड़ा खुलासा हुआ है। शनिवार को बिजनेसमैन के 7 लॉकर खोले गए। इसमें 25 किलो सोना और मिला है। अब तक व्यापारी के पास से 37 करोड़ कीमत का 50 किलो सोना और 5 करोड़ रुपए नकद मिल चुके हैं।
गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी के जयपुर-उदयपुर सहित देशभर के 23 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड तीन दिन से चल रही है। उदयपुर के टीकम सिंह राव की इस कंपनी पर अवैध ट्रांसपोर्टेशन का आरोप है।
भाजपा नेता का भाई है
छापेमारी के दौरान टीकम सिंह राव के उदयपुर स्थित घर में करीब 25 किलो सोना और 4 करोड़ रुपए भी मिले थे। वहीं शनिवार को लॉकर से 25 किलो सोना और 1 करोड़ रुपए और प्राप्त किए है। टीकम सिंह राव बांसवाड़ा जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष रह चुके गोविंद सिंह राव के बड़े भाई है। गोविंद सिंह बांसवाड़ा में कंपनी का कामकाज देखते है।
सौ करोड़ का खुलासा हो सकता हैं
जानकारी के अनुसार, कार्रवाई में 100 करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति का खुलासा हो सकता है।