‘Give Up’ campaign till 31 January
‘ गिव अप ‘ अभियान 31 जनवरी तक चलेगा
जालोर,06 दिसंबर 2024
‘ Give Up’ campaign till 31 January
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम व्यक्तियों द्वारा स्वेच्छा से नाम हटाए जाने के लिए ‘ गिव अप ‘ अभियान चलाया जा रहा हैं।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम व्यक्तियों द्वारा स्वेच्छा से नाम हटाए जाने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान ‘ गिव अप ‘ की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तय की गई हैं।
इनको अपना नाम हटा देना चाहिए give up
आयकर दाता
चौपहिया वाहन धारक
सरकारी कर्मचारी
कैसे हटाएं नाम give up
अपने क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकान पर जाकर निर्धारित फॉर्म भरकर योजना से अपना नाम हटा सकते हैं। यह फॉर्म सभी उचित मूल्य की दुकान पर उपलब्ध हैं।
नाम न हटाया तो क्या होगा
यदि किसी सक्षम व्यक्ति ने नाम न हटाया तो उनके विरुद्ध विशेष अभियान चला कर कारवाई की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों से उनके द्वारा लिए गए खाद्यान्न की बाजार दर से वसूली की जाएगी। तथा वसूली के साथ ही ‘ आवश्यक वस्तु अधिनियम ‘ के तहत कानूनी कारवाई भी कर दी जाएगी।
विभाग ने की अपील
विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सक्षम व्यक्तियों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से 31 जनवरी तक चलाए जा रहे गिव अप अभियान के दौरान निर्धारित फॉर्म भरकर योजना से अपना नाम हटा दें।