MynewspostNews

Student bitten by snake 12 suspended

स्कूल में छात्रा को सांप ने डसा, सभी 12 स्टाफ निलंबित

Student bitten by snake, 12 suspended

स्कूल में छात्रा को सांप ने डसा, सभी 12 स्टाफ निलंबित

झालावाड़, 08 दिसंबर 2024

Student bitten by snake, 12 suspended

Student bitten by snake, 12 suspended झालावाड़ जिले के सांगरिया में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को एक छात्रा को सांप ने काट लिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। नाराज लोगों ने शनिवार को विद्यालय के बाहर शव रखकर 5 घंटे तक प्रदर्शन किया।

क्या था मामला

पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया की कक्षा 12 की छात्रा बेबी कंवर supw शिविर के दौरान सफाई कर रही थीं, सफाई करने के दौरान कहीं कचरे में सांप भी था। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। उसे झालावाड़ के जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।

शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट करवा कर ग्रामीण छात्रा का शव लेकर सांगरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के आगे पहुंचे और शव रखकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण विद्यालय प्रशासन से नाराज थे।

इसी दौरान पिड़ावा SDM दिनेश मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की मांग पर 11 कर्मचारी को एपीओ कर दिया गया हैं।

11 कर्मचारी एपीओ

प्रशासन ने जिम्मेदार ग्यारह कर्मचारियों को एपीओ कर दिया है तथा प्रिंसिपल की निलंबित करने हेतु उच्च अधिकारियों को लिखा हैं। विद्यालय में प्रिंसिपल के अलावा 11 कर्मचारी और नियुक्त हैं।

प्रिंसिपल ने कम नंबर देने की धमकी दी

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि supw शिविर में छात्रों से जबरदस्ती सफाई कराई जा रही हैं, सफाई न करने वाले छात्रों को कम नंबर देने की धमकी प्रिंसिपल द्वारा दी गई। इस मामले को लेकर ग्रामीण विद्यालय के आगे पहुंचे और शव रखकर प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय के सभी स्टाफ 11 जनों को एपीओ कर दिया गया। तथा प्रिंसिपल को सस्पेंड करने के लिए निदेशालय को पत्र भेजा गया है। कार्रवाई के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव लेकर गांव रवाना हुए। जहां छात्रा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Team mynewspost:- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button