Aftab scared of Lawrence Vishnoi
लॉरेंस विश्नोई से डरा श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाला आफताब
Aftab scared of Lawrence Vishnoi
लॉरेंस विश्नोई से डरा श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाला आफताब
नई दिल्ली, 09 दिसंबर 2024
Aftab scared of Lawrence Vishnoi
दिल्ली के चर्चित श्रद्धा वाल्कर केस का मुख्य आरोपी आफताब लॉरेंस विश्नोई से डर गया हैं, वह वीसी पर पेशी कराने हेतु मांग कर रहा हैं।
तिहाड़ की जेल नंबर 4 में बंद आफताब अब डरा हुआ है। उसे डर अपनी जान जाने का हैं। मुंबई में बाबा सिद्दीकी के मर्डर के आरोपी शूटर शिवकुमार ने पुलिस को बताया कि आफताब लॉरेंस विश्नोई के निशाने पर हैं। उसके शूटर कोर्ट आने जाने के दौरान रेकी भी कर चुके हैं। ये खबर जब पता चली तो आफताब के वकील ने उसकी ऑनलाइन पेशी की फरियाद की है, जिसे कोर्ट ने मान ली हैं।
श्रद्धा मर्डर केस की सुनवाई दिल्ली के साकेत कोर्ट में हो रही हैं। अभी ट्रायल चल रहा हैं। श्रद्धा के दोस्त, डॉक्टर और डिलीवरी बॉय की गवाही हो चुकी हैं।
बेटी के हत्यारे को कब सजा मिलेगी पता नहीं :- श्रद्धा के पिता
श्रद्धा के पिता ने बताया कि आफताब के चेहरे पर मैने कभी शिकन नहीं देखी। अब वहीं आफताब लॉरेंस गैंग के डर से वीडियो कॉल से ट्रायल में शामिल होता हैं।
लॉरेंस गैंग के रेकी किए जाने की खबर मीडिया में आने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन भी अलर्ट हो गया हैं।
श्रद्धा के पिता ने बताया कि जब कोर्ट में आता हूं और आफताब को जिंदा देखता हूं, तो बहुत अजीब लगता हैं, गुस्सा भी आता हैं। लेकिन क्या कर सकता हूं। लॉरेंस विश्नोई अगर आफताब के साथ कुछ करता हैं तो मुझे बहुत शांति मिलेगी। मेरी बेटी को भी शांति मिलेगी।
श्रद्धा के पिता आगे बताते हैं कि उसे कब सजा मिलेगी, कितना समय लगेगा, अभी नहीं पता । हर बार कह देते हैं कि 2 से 3 महीने में सजा हो जाएगी। 4- 5 महीने पहले भी यही कहा गया था।