News

Junjaram of Barmer got first position in shooting championship.

बाड़मेर के लाल का कमाल, शूटिंग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Junjaram of Barmer got first position in shooting championship.

पैराशूटर जाखड़ 5वीं प्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बना विजेता

बाड़मेर जिले के छोटे से गांव सनावड़ा के जाखड़ों की ढाणी के श्री जुंजाराम पुत्र श्री फ़गलु राम जाखड़ ने महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित 5वीं प्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में अपना स्थान बनाया हैं।

प्रथम स्थान प्राप्त किया

जाखड़ ने 5वीं प्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में 10 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। इसके साथ ही ऑल इंडिया रैंक में चौथा स्थान प्राप्त किया हैं।

किराए की पिस्टल से खेला

जुंजाराम वर्तमान में सन सिटी शूटिंग अकादमी जोधपुर में कोच सतपाल सिंह राठौड़ के निर्देशन में तैयारी कर रहे हैं।

कोच श्री राठौड़ ने बताया कि जाखड़ के पास खुद की पिस्टल भी नहीं थी,जिससे उसको कई प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ा लेकिन हार नहीं मानी तथा किराए की पिस्टल लेकर तैयारी जारी रखी तथा बाड़मेर का नाम रोशन किया।

पूरे जिले में खुशी की लहर

जाखड़ के चैंपियन बनने पर जाखड़ों की ढाणी से लगाकर बाड़मेर तक खुशी की लहर दौड़ गई हैं हर कोई परिवार जनों तथा जाखड़ को बधाई दे रहे हैं। बाड़मेर ही नहीं पूरे राजस्थान के युवा जाखड़ से प्रेरणा लेकर खिलाड़ी बनेंगे ।

Important link Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button