MynewspostNews

Unique love: husband and wife die together

अनोखा प्रेम: पति और पत्नी एक साथ स्वर्ग सिधारे

Unique love: husband and wife die together

अनोखा प्रेम: पति और पत्नी एक साथ स्वर्ग सिधारे

नवलगढ़ 12 नवंबर 2024

राजस्थान के नवलगढ़ में सात जन्मों के साथ वाली बात सत्य हुई, पति के मृत्यु के एक मिनट बाद पत्नी भी स्वर्ग सिधार गई। दोनों की अर्थी साथ ही निकली एवं अंतिम संस्कार साथ ही किया गया।

नवलगढ़ के बुगाला गांव में कल रात 10:15 बजे फूलचंद बघालिया (65) ने अंतिम सांस ली, जब यह बात उनकी पत्नी लिछमा देवी (64) को पता चली तो उनकी भी सांसे रुक गई। जब यह खबर गांव में पता चली तो सब आश्चर्यचकित रह गए।

फूलचंद तथा लिछमा देवी की शादी 45 वर्ष पहले हुई थी।

अंतिम यात्रा एक ही अर्थी पर

पति तथा पत्नी के एक साथ निधन होने पर उनकी अंतिम यात्रा एक ही अर्थी पर निकली तथा अंतिम संस्कार भी साथ ही हुआ। परिवार में शोक की लहर दौड़ गई, फूलचंद के चार पुत्रियां हैं।

फूलचंद बघालिया जलदाय विभाग में हेल्पर के पद से सेवानिवृत हैं,  तथा  सेवानिवृति के बाद से गांव में ही रह रहे थे।उनका एक पुत्र जो कृषि कार्य करता हैं एवं चार पुत्रियां हैं।

फूलचंद पिछले महीने से अस्थमा की बीमारी से पीड़ित थे एवं उनकी पत्नी लिछमा देवी को तीन वर्ष पहले दिल का दौरा पड़ा था।

पति पत्नी के एक साथ जाने की खबर पूरे प्रदेश में फैल गई हैं लोग उनके प्रेम को अनूठा मान रहे हैं।

Important link:Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button