MynewspostNews

able to call without network

बिना नेटवर्क कॉल कर सकेंगे, नई तकनीक आई

able to call without network

बिना नेटवर्क कॉल कर सकेंगे, नई तकनीक आई

नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2024 by Admin

able to call without network

अब नई तकनीक से हम बिना नेटवर्क के कॉल कर सकेंगे। डायरेक्ट टू सेल तकनीक के आने के साथ हम बिना किसी इंटरनेट के भी अपने मोबाइल से कॉल और इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे। इलान मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने इस तकनीक को विकसित किया हैं।

क्या है टू सेल तकनीक

डायरेक्ट टू सेल एक ऐसी कनेक्टिविटी सेवा है जो स्मार्टफोन को सीधे सेटेलाइट से जोड़ती हैं। इस तकनीक के माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन का उपयोग सैटेलाइट के माध्यम से कॉल करने और इंटरनेट ब्राउज करने हेतु कर सकेंगे। ठीक उसी तरह जैसे अभी वर्तमान में हम मोबाइल टावरों का उपयोग करते हैं। इसके उपयोग के लिए हमें कोई नया डिवाइस खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये सर्विस पहले से काम में आने वाले स्मार्टफोन में चलेगी।

8 दिसंबर को स्पेसएक्स ने 23 स्टारलिंक सैटेलाइट को ऑर्बिट में लॉन्च किया है।

कैसे काम करता हैं डायरेक्ट टू सेल

सैटेलाइट कनेक्शन

इस तकनीक में प्रथम कड़ी है सैटेलाइट कनेक्शन। आपका स्मार्टफोन सीधे उन सेटेलाइट्स से कनेक्ट होता है जो पृथ्वी के चारों ओर घूम रहे हैं। यह बिल्कुल वैसे ही है जैसे हमारा फोन मोबाइल टॉवर से जुड़ता हैं।

LTE तकनीक

फोन में LTE ( लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन) फीचर होता हैं। जो मोबाइल टावरों से इंटरनेट कनेक्शन देता हैं। स्टारलिंक ने अपने कम कक्षा वाले उपग्रहों में भी LTE को शामिल किया है। ये उपग्रह पृथ्वी की चारों ओर घूमते हुए मोबाइल टॉवर की तरफ काम करेंगे।

इनोडबी की भूमिका

स्मार्टफोन से सैटेलाइट को कनेक्ट करने के लिए एक हार्डवेयर लगता है इनोडबी जिसकी मदद से दोनों के बीच कनेक्टिविटी बन पाती हैं। अगर यह डिवाइस नहीं होगा तो सैटेलाइट को कुछ समझ नहीं आएगा।

नेटवर्क प्रोवाइडर भी जरूरी

यदि भारत में तकनीक को लागू करना है तो स्टारलिंक को मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर के साथ अनुबंध करना होगा। तभी यह सेवा पूरी तरह से काम कर पाएगी। डायरेक्ट टू सेल के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा, जो नेटवर्क प्रदाता ही चार्ज करेगा।

Team mynewspost:- Click here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button