Big change in REET exam
रीट में बड़ा बदलाव, जानें क्या बदला बीएसटीसी और बीएड वालों हेतु
Big change in REET exam
रीट में बड़ा बदलाव, जानें क्या बदला बीएसटीसी और बीएड वालों हेतु
जयपुर, 09 दिसंबर 2024 by Admin
Big change in REET exam
रीट भर्ती परीक्षा में सरकार बड़ा बदलाव करने की तैयारी में हैं। बीएसटीसी और बीएड प्रथम वर्ष वाले विद्यार्थी भी अब रीट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदेश के बाद सरकार ने बीएसटीसी और बीएड के प्रथम वर्ष के एपीयर विद्यार्थी भी राजस्थान पात्रता परीक्षा रीट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
अब तक रीट (reet ) परीक्षा वही विद्यार्थी दे सकता था, जिसने या तो बीएड-डीएलएड पास कर ली हो या बीएड-डीएलएड के अंतिम वर्ष अथवा द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत हो।
लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब बीएड-डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे।
बीएड व डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश पाते ही विद्यार्थी रीट परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र हो जाएगा।
यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है ताकि जब भी वह अपनी डिग्री पूरी करके निकले तो उसके पास पहले से ही रीट की पात्रता का सर्टिफिकेट हो। उसको डिग्री हासिल करने के बाद रीट के लिए इंतजार नहीं करना पड़े।
नए नियम से 1.50 लाख से अधिक विद्यार्थियों को फायदा होगा। प्रदेश के बीएड-डीएलएड पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी भी reet की पात्रता के लिए भाग्य आजमा सकेंगे।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान
प्रदेश में भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ पर इस महीने कभी भी रीट का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।
Bser माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान नोटिफिकेशन जारी करके विद्यार्थियों को आवेदन के लिए 25 से 30 दिन का समय देगा। इसके बाद रीट की परीक्षा फरवरी में प्रस्तावित है। बोर्ड ने फरवरी में रीट के आयोजन की तैयारी प्रारंभ कर दी है।
इस परीक्षा में 11 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इस बार रीट परीक्षा में शामिल होने की पात्रता में एक नया और महत्वपूर्ण नियम लागू करने जा रहे हैं। अब अगर बीएड या डीएलएड में प्रवेश हो जाता है तो विद्यार्थी रीट(reet )में शामिल होने की पात्रता रखेगा। इससे विद्यार्थी के कुछ साल बच जाएंगे। बीएड व डीएलएड पास होने के बाद उसे रीट नहीं देनी पड़ेगी। क्योंकि वह पहले ही रीट पात्रता हासिल कर चुका होगा।