MynewspostNews

Child dies due to drowning in bucket of water

पानी की बाल्टी में डूबने से बच्चे की मौत

Child dies due to drowning in bucket of water

पानी की बाल्टी में डूबने से बच्चे की मौत

किशनगढ़ (अजमेर), 13 दिसंबर 2024

Child dies due to drowning in bucket of water

मामला किशनगढ़ के बरना गांव का शुक्रवार सुबह 7 बजे का है।

पानी से भरी बाल्टी में डूबने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई। मां नहाने के लिए पानी की बाल्टी भरकर गई । मां किसी काम में व्यस्त हो गई। इस बीच बच्चा खेलते-खेलते सिर के बल उल्टा बाल्टी में गिर गया।

मां लौटी तो बेटे को बाल्टी में उल्टा गिरा देख चीखने लगी। उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला किशनगढ़ (अजमेर) के बरना गांव का शुक्रवार सुबह 7 बजे का है।

हॉस्पिटल चौकी के इंचार्ज भागचंद ने बताया- परिजन बच्चे को लेकर आए थे। बच्चे की मौत के बाद उन्होंने कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया। बिना पोस्टमॉर्टम के बच्चे की बॉडी अपने साथ ले गए।

दो बच्चों के साथ पीहर आई थी मां

 

जानकारी के अनुसार, बरना गांव निवासी पिंकी की शादी करीब 6 साल पहले गगवाना गांव के रहने वाले पिंटू से हुई थी। पिंटू गगवाना इलाके में मजदूरी करता है। उनके 2 बेटे यशवंत (5) और केशव (2) हैं।

 

पिंकी के भाई राजू ने बताया- पीहर में किसी के ऑपरेशन होने के कारण पिंकी इन दिनों दोनों बच्चों को लेकर बरना आई हुई थी। शुक्रवार सुबह नहाने के लिए बाल्टी में पानी भरकर पिंकी किसी काम में व्यस्त हो गई। इतने में केशव खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी की तरफ चला गया ।और उसमें सिर के बल गिर गया। पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।

 

राजू ने बताया- परिजन केशव को बाल्टी से निकाल कर किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही कोहराम मच गया। परिजन बिना पुलिस कार्रवाई करवाए शव को गगवाना ले गए।

 

जानकारी के अनुसार, राजू का परिवार भी मजदूरी कर पालन-पोषण करता है।

Team mynewspost:- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button