News

crore rupees were looted by taking an elderly couple hostage

सायला में बुजुर्ग को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपए लूटे

crore rupees were looted by taking an elderly couple hostage

सायला में बुजुर्ग को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपए लूटे

देताकला, भीनमाल 13 नवंबर 2024

सायला क्षेत्र के देताकला गांव में एक बिजनेसमैन के बुजुर्ग माता पिता को बंधक बनाकर बदमाशों ने लगभग एक करोड़ रुपए की लूट कर ली हैं। चाकू की नोक पर दंपति से मारपीट कर घर में रखी करीब एक करोड़ रुपए की सोने चांदी की ज्वेलरी तथा कैश लेकर फरार हो गए।

डीएसपी गौतम जैन ने बताया कि सायला क्षेत्र के देताकला गांव में भलाराम पुत्र अमराराम पुरोहित तथा उनकी पत्नी घुनी देवी रहते हैं। दोनों बुजुर्ग लगभग 70 वर्ष के हैं। भलाराम के तीन  पुत्र दिनेश सिंह, शंकर सिंह तथा पारस सिंह हैं, तीनों तमिलनाडु के कोयंबतूर में बिजनसमेन हैं। जो गैस सर्विस और पार्टस का होलसेल काम करते है। घटना के समय घर पर माता पिता अकेले ही थे।

चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

मंगलवार रात दंपति घर के आंगन में सो रहे थे, घर का गेट खुला था, देर रात अचानक 4 बदमाश घर में घुसे तथा 2 आदमी भलाराम के सीने पर बैठ कर उन्हें बंधक बना लिया, करीब एक घंटे तक बुजुर्ग को टॉर्चर किया तथा मारपीट की।

इस दौरान बदमाशों ने घर में रखी सभी अलमारियों की तलाशी ली, जिनमें रखा 1 किलो 200gm सोने के आभूषण,चांदी के आभूषण तथा साढ़े चार लाख रुपए केश लेकर फरार हो गए।

बेटे ने रिपोर्ट दी

बुजुर्ग के बेटे दिनेश सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दी, तथा पूरी घटना बताई। पुलिस घटना की जांच करने में जुटी हुई हैं।

फसल बेचकर रकम रखी थी

दिनेश सिंह ने बताया कि करीब 15 दिन पहले जीरा सरसों तथा बाजरा की फसल बेचकर साढ़े चार लाख की नकदी घर ही रख दी।

Important link:- Click here

 

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button