MynewspostNews

Daughter did love marriage

बेटी ने लव मेरिज की तो बाप ने मृत्यभोज का कार्ड छपवाया

Daughter did love marriage

बेटी ने लव मेरिज की तो बाप ने मृत्यभोज का कार्ड छपवाया

भीलवाड़ा, 11 दिसंबर 2024, by Admin

Daughter did love marriage

भीलवाड़ा में एक अनोखा मामला सामने आया हैं। परिवार की मर्जी के खिलाफ बेटी ने लव मेरिज कर ली तो नाराज पिता ने बेटी के मृत्यभोज की शोक पत्रिका छपवा दी।

शहर के एक कस्बे में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा अपने प्रेमी संग चली गई। परिवार की मर्जी के खिलाफ युवक ने कोर्ट मैरिज कर ली।

परिवार ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। तो पुलिस ने दोनों को दस्तयाब कर लिया। जब परिवार को थाने बुलाया गया तो माता – पिता ने बेटी को पहचानने से मना कर दिया।

इस घटना से पिता इतने दुःखी हुए कि उन्होंने अपनी बेटी को मृत बताकर शोक पत्रिका छपवा दी। पत्रिका समाज में बांट दी। कार्ड में कहा गया हैं कि पुत्री की मौत पर मृत्यभोज 11 दिसंबर को रखा गया हैं।

9 दिन का उठावना कार्यक्रम भी रखा गया। फिर 11 दिसंबर को मृत्यभोज भी रखा गया हैं।

Team mynewspost:- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button