DLC rate increase in rajasthan
अब जमीनों की रजिस्ट्री हुई महंगी, डीएलसी दर 50 प्रतिशत तक बढ़ी
DLC rate increase in rajasthan
जयपुर, 03 दिसंबर 2024 by Admin
DLC rate increase in rajasthan
अब जमीनों की रजिस्ट्री हुई महंगी, डीएलसी दर 50 प्रतिशत तक बढ़ी
प्रदेश सरकार ने करीब 9 माह बाद सोमवार को फिर से डीएलसी दर में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी हैं।
यह बढ़ोतरी शहरी क्षेत्र में 5 से 20 फीसदी तक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 50 फीसदी तक होगी। इससे पहले सरकार ने अप्रैल 24 में 10 फीसदी दरों में बढ़ोतरी की थी।
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के निर्देश पर जून में सभी जिलों की जिला स्तरीय समिति से प्रस्ताव मांगे गए थे। इसके बाद प्रदेश भर के सभी जिलों में सब रजिस्ट्रार से डीएलसी दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव तैयार कराए गए। इन प्रस्तावों पर जिलों में बैठकें हुई थी।
वर्गमीटर में ही होगी रजिस्ट्री
शहरी क्षेत्र में अब रजिस्ट्री वर्ग गज के बजाय वर्ग मीटर में ही होगी। ग्रामीण क्षेत्र में कृषि भूमि की रजिस्ट्री बीघा के बजाय अब हेक्टेयर में होगी।
बढ़ी हुई दरें आज से ही लागू
डीएलसी की बढ़ी हुई दरें आज से ही लागू हो जाएगी। इसके लिए रविवार को भी कार्यालय खुले रहे तथा कंप्यूटर में दरें अपडेट कर दी गई हैं। इससे पहले अप्रैल 24 में 10 फीसदी तक दर बढ़ा दी गई थी।