Donated 2 crores to daughter
रिटायर्ड अध्यापक ने 2 करोड़ का मायरा भरा
नागौर, 09 दिसंबर 2024 by Admin
Donated 2 crores to daughter
नागौर में एक रिटायर्ड अध्यापक ने अपनी बेटी को 2 करोड़ रुपए का मायरा भरा है जो पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
रिटायर्ड अध्यापक है रामनारायण
नागौर में रिटायर्ड टीचर ने अपने दोहिते की शादी में दो करोड़ रुपए का मायरा भरा। 200 कारों के काफिले के साथ परिवार सभी रस्मों को निभाने और मायरा भरने पहुंचा। इस मौके पर 1 करोड़ 1 लाख रुपए नकद दिए। सोने-चांदी के गहनों के साथ ही मायरे में प्लॉट भी दिया गया।
दरअसल, नागौर में बुरड़ी गांव के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक रामनारायण की बेटी संतोष के बेटे रामेश्वर की शनिवार (7 दिसंबर) को शादी हुई थी। इसी दिन सुबह मायरा की रस्म पूरी कर मायरा भरा गया।
रामनारायण के साथ उनके दो बेटे डॉ. अशोक और डॉ. रामकिशोर भी कारों के काफिले के साथ समारोह स्थल पहुंचे थे।
मायरे में यह दिया
1 करोड़ 1 लाख रुपए कैश
25 तोला सोने की ज्वेलरी
5 किलो चांदी की ज्वेलरी
140 चांदी के सिक्के
30 लाख का नागौर में प्लॉट
1 बाजरे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली
पूरे परिवार के साथ निभाई मायरा की रस्म, गांव में सभी को कपड़े
रामनारायण की बेटी संतोष और दामाद मनीराम ढाका नागौर के मालगांव में ढाकों की ढाणी में रहते हैं। संतोष-मनीराम के बेटे की शादी में नाना और मामा ने पूरे परिवार के साथ मायरा की रस्म निभाई। इस मौके पर समारोह स्थल पर मौजूद गांव की सभी बहन-बेटियों को कपड़े भी दिए गए।
परिवार के मित्र और साहित्यकार पवन पहाड़िया ने बताया- वर्तमान में किसी के पास पैसा होना बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात है दिल का बड़ा होना। नागौर में रामनारायण के परिवार ने यही चरितार्थ किया। भांजे के विवाह से पहले पूरा परिवार भात भरने आया।
नागौर का जायल इलाका पहले से ही जाटों में बड़े मायरे भरने हेतु प्रसिद्ध हैं।
Team mynewspost:- Click here