MynewspostNewsVacancy

driver recruitment case

वाहन चालक भर्ती में अभ्यर्थियों की अजीब समस्या

driver recruitment case

वाहन चालक भर्ती में अभ्यर्थियों की अजीब समस्या

जयपुर, 16 दिसंबर 2024 by Admin

driver recruitment case राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वाहन चालक भर्ती 2024 प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही विवादों में आ गई हैं।

भर्ती में आयु की योग्यता 18 वर्ष तय की गई हैं। विज्ञप्ति में बताया गया है कि 1 जनवरी 2016 को 18 साल की आयु पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। साथ ही भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी से 3 साल का वाहन चालक ( भारी और हल्के वाहन)का अनुभव मांगा हैं।

ऐसे में एक ही अभ्यर्थी के पास दोनों योग्यता हासिल करने पर सवाल उठ रहे हैं। जो अभ्यर्थी 18 साल का होगा, उसके पास तीन साल वाहन चलाने का अनुभव कैसे होगा।

क्योंकि परिवहन विभाग की ओर से वाहन चलाने के लिए लाइसेंस 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर ही मिलता हैं। इस विसंगति को लेकर प्रदेश में करीब तीन लाख अभ्यर्थी असमंजस में हैं।

यह हैं भर्ती प्रक्रिया

  • 2656 पदों पर भर्ती निकाली गई
  • 27 फरवरी 2025 से 28 मार्च 2025 तक आवेदन किया जा सकता हैं।
  • 1 जनवरी 2026 को होनी चाहिए 18 साल उम्र
  • 22 से 23 नवंबर 2025 को होगी परीक्षा

18 साल से 21 साल तक के अभ्यर्थी होंगे बाहर

पीड़ित अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती में आवेदन करने के लिए 18 साल की आयु तो रखी गई है लेकिन 18 से 21 साल तक के अभ्यर्थी तो अयोग्य हो जाएंगे। कारण कि उनके पास तीन साल का वाहन चलाने का अनुभव नहीं होगा। इस भर्ती में 21 साल से अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी ही फायदा उठा सकेंगे। ऐसे में सवाल ये है कि 18 साल न्यूनतम आयु सीमा क्यों रखी।

युवा बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष राधे मीणा ने कहा कि वाहन चालक भर्ती में 18 साल की आयु वाले बेरोजगारों से 3 साल का ड्राइवरी का अनुभव मांगा हैं। यह असंभव है। इससे प्रतीत होता है कि नियम आंख बंद कर बनाए हैं। इस कारण हजारों युवाओं को परेशानी होगी । अतिशीघ्र नियमों में संशोधन करके युवाओं का असमंजस दूर करना चाहिए।

Team mynewspost:- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button