EC checked Union Minister Nitin Gadkari’s bag, know what was found
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बैग EC ने चेक किया
EC checked Union Minister Nitin Gadkari’s bag, know what was found
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बैग EC ने चेक किया
मुंबई ,13 नवंबर 2024
इलेक्शन कमीशन की एक टीम ने आज केंदीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बैग की जांच की हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की जांच की गई थी, जिससे यह खबर चर्चा में थी।
गडकरी मंगलवार को लातूर की औसा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अभिमन्यु पवार का प्रचार करने पहुंचे थे, इस दौरान इलेक्शन कमीशन की टीम वहां पहुंची और उनके बैग तथा हेलीकॉप्टर की जांच की।
उद्धव भड़के
गडकरी से पहले उद्धव ठाकरे की तलाशी लेने पर उद्धव अधिकारियों पर भड़क गए उन्होंने कहा ” पिछली बार जब मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी तब एक अधिकारी को निलंबित कर दिया था। अपने मेरे बैग की जांच की, कोई बात नहीं, लेकिन मोदी और अमित शाह के बैग की भी जांच होनी चाहिए।”
शिवसेना प्रमुख ने अधिकारियों के बैग चेक करने का वीडियो शेयर किया तथा कहा मेरा बैग चेक कर लीजिए, चाहे मेरा यूरिन और पोटी भी चेक करो, लेकिन मुझे मोदी का बैग चेक करने वाला वीडियो चाहिए।
चुनाव आयोग की सफाई
उद्धव के आरोपों का जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि 2024 के आम चुनावों में सत्ताधारी दल के प्रमुख नेताओं का हेलिकाप्टर चेक किया गया था, अप्रैल ने जेपी नड्डा तथा 21 अप्रैल को मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी तलाशी ली गई थी।
ठाकरे व जांच अधिकारी के बीच बहस
उद्धव- क्या नाम हैं आपका ?
अधिकारी – मेरा नाम अमोल हैं।
उद्धव – कहां के रहने वाले हो
अधिकारी – अमरावती का रहने वाला हूं
उद्धव – इससे पहले किन नेताओं का बैग चेक किया है
अधिकारी – किसी का नहीं किया मुझे 4 महीने ही हुए हैं
AAP सांसद का बयान
आप संसद संजय सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र में किसी की हिम्मत नहीं कि वो बाला साहब की पार्टी के साथ दुर्व्यवहार करे, जनता इसका जरूर बदला लेगी।
Important link:Click here