Electricity bill will be received as soon as reading is taken
रीडिंग लेते ही मिलेगा बिजली का बिल
Electricity bill will be received as soon as reading is taken
रीडिंग लेते ही मिलेगा बिजली का बिल
जालोर, 14 दिसंबर 2024 by Admin
Electricity bill will be received as soon as reading is taken
जिले में नए साल से बिजली उपभोक्ताओं के लिए ऑन स्पॉट बिलिंग व्यवस्था लागू होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जिले के करीब ढाई लाख बिजली उपभोक्ताओं को जनवरी माह से ऑन स्पॉट मंथली बिल मिलेगा। इसके लिए दिसंबर महीने से ही रीडिंग लेने के काम को रोक दिया हैं।
नई व्यवस्था के लिए जोधपुर डिस्कॉम के सहायक राजस्व अधिकारियों एवं लेजर कीपरों को गुरुवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
बेंगलुरु की कंपनी ने तैयार किया सॉफ्टवेयर
ऑन स्पॉट मंथली बिल के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करने वाली कंपनी BCITS बंगलुरु की हैं।
कंपनी के प्रतिनिधि मंजूनाथ तथा जयसिंह, जोधपुर डिस्कॉम की ओर से सहायक अभियंता IT नरेंद्र राठी ने मोबाइल से बिजली बिल प्रबंधन और बिजली मित्र एप्लिकेशन पर उपभोक्ताओं का डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया तथा सॉफ्टवेयर संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया।
लेजर कीपरों तथा सहायक राजस्व अधिकारियों को मोबाइल से डिस्कॉम के ऑन साइड बिलिंग सॉफ्टवेयर से बिजली बिल जनरेट करके भी दिखाए गए।
उपभोक्ताओं के लिए बिजली मित्र एप्लिकेशन
बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली मित्र एप्लिकेशन की सुविधा रहेगी। जिस पर वे अपनी बिल संबंधी शिकायतें भी दर्ज करवा सकेंगे।
उपभोक्ताओं को समय – समय पर बिजली मित्र एप्लिकेशन से बिजली खपत की जानकारी भी मिल सकेगी।
जनवरी से नई बिलिंग व्यवस्था लागू
जनवरी माह से डिस्कॉम कार्मिक ही उपभोक्ता के मीटर से रीडिंग लेकर हाथोंहाथ डिवाइस से बिल बना देगा। यदि उपभोक्ता का मीटर खराब होगा तो भी डी मार्ट सॉफ्टवेयर से एवरेज बिल बना देगा।
मीटर रीडर को घर घर जाना होगा
इस नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं के साथ निगम को भी फायदा होगा। ऑन स्पॉट बिलिंग व्यवस्था से बिजली कंपनियों को ज्यादा कार्मिकों की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही पेपर की लागत व वितरण संबंधित समस्याओं से भी निजात मिलेगी।
ऑन स्पॉट बिलिंग व्यवस्था को जीपीएस से कनेक्ट किया जाएगा। यह व्यवस्था इसलिए लागू की गई है, ताकि जहां मीटर लगा हुआ है, रीडर को वहां जाकर ही रीडिंग लेनी पड़ेगी।
अभी तक यह शिकायत रहती थी कि रीडिंग लेने कोई आया ही नहीं और बिल भेज दिया गया। अब यदि कोई कहेगा कि रीडिंग लेने कोई नहीं आया तो यह सबूत रीडिंग लेने की पुष्टि करेगा।
नई व्यवस्था लागू होने से कम – ज्यादा रीडिंग की समस्या मौके पर ही निस्तारित हो जाएगी।
नई व्यवस्था के तहत अब उपभोक्ताओं को बिल की सूचना मैसेज और ईमेल पर भी मिल जाएगी।
Team mynewspost:- Click here