farmers conference today
राज्यस्तरीय किसान सम्मेलन आज
अजमेर, 13 दिसंबर 2024 by Admin
farmers conference today
राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में आज अजमेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन होगा।
कार्यक्रम स्थल:- कायड़, अजमेर
समय:- प्रात 11:00 बजे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा होंगे।
इस कार्यक्रम में किसानों से संबंधी निम्न योजनाओं की औपचारिक शुरुआत की जाएगी तथा राशि हस्तांतरण किया जाएगा। कार्यक्रम राजस्थान सरकार का रहेगा।
- 70 लाख किसानों को 700 करोड़ की किसान सम्मान निधि
- 3.5 लाख पशुपालकों को 5 रुपए प्रति लीटर की दर से 200 करोड़ रुपए
- 20 हजार गोपालकों को एक लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण
- 15 हजार किसानों को सोलर पंप हेतु 300 करोड़ रुपए
- 15 हजार किसानों को फव्वारा ओर ड्रिप के लिए 29 करोड़ रुपए
- 14200 किसानों को फॉर्म पौंड, पाइपलाइन इत्यादि के लिए 96 करोड़ रुपए
- 10 हजार छात्राओं को कृषि अध्ययन हेतु 22 करोड़ रुपए
- 8 हजार सौर ऊर्जा संयंत्र के संवेदकों को 80 करोड़ रुपए
- 5000 वन मित्रों को सुरक्षा किट
- 150 पैक्स गोदाम निर्माण हेतु 10 करोड़ रुपए
- 100 गौशालाओं को गौ काष्ठ मशीन
निम्न योजनाओं का होगा शुभारंभ
- मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना
- ऊंट संरक्षण और विकास मिशन
- 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स
- एक हजार दूध संकलन केंद्र
Team mynewspost:-
Click here