MynewspostNews

18 year old Gukesh becomes world champion in chess

18 साल के गुकेश बने शतरंज के विश्व विजेता

18 year old Gukesh becomes world champion in chess

https://mynewspost.com

18 साल के गुकेश बने शतरंज के विश्व विजेता

सिंगापुर,12 दिसंबर 2024 by Admin

18 year old Gukesh becomes world champion in chess

18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर D गुकेश ने सिंगापुर में गुरुवार को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया हैं। उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से फाइनल हराया। ऐसा करने वाले वह संसार के सबसे युवा खिलाड़ी बने। इससे पहले 1985 में रूस के गैरी ने 22 साल की उम्र में खिताब जीता था।

 

गुकेश ने चीनी खिलाड़ी को 14 वें गेम में हराकर टाइटल जीता। 25 नवंबर को चैंपियनशिप का फाइनल शुरू हुआ , 11 दिसंबर तक दोनों के बीच 13 गेम खेले गए। स्कोर यहां 6.5-6.5 से बराबर था। गुकेश ने आज 14 वां गेम जीता और एक पॉइंट की बढ़त लेकर स्कोर 7.5-6.5 कर दिया।

विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय

गुकेश चेस के वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले भारत के दूसरे प्लेयर बने। इससे पहले 2012 में विश्वनाथन आनंद चेस चैंपियन बने थे। गुकेश ने 17 साल की उम्र में FIDE कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट भी जीता था। तब वह इस खिताब को जीतने वाले भी सबसे युवा प्लेयर बन गए थे।

कौन हैं डी गुकेश

 

गुकेश डी का पूरा नाम डोम्माराजू गुकेश है। वह चेन्नई के निवासी हैं। गुकेश का जन्म चेन्नई में 7 मई 2006 को हुआ। उन्होंने 7 साल की उम्र में ही शतरंज खेलना शुरू कर दिया । उन्हें शुरू में कोच भास्कर नागैया ने कोचिंग दी थी।

 

नागैया इंटरनेशनल चेस खिलाड़ी रहे हैं और चेन्नई में चेस के होम ट्यूटर हैं। इसके बाद विश्वनाथन आनंद ने भी गुकेश को खेल की जानकारी दी। गुकेश के माता – पिता दोनों डॉक्टर हैं।

गुकेश के इस नए कीर्तिमान पर पूरा देश गर्व करता हैं, इन्हें देखकर नए खिलाड़ी भी प्रेरित होंगे। गुकेश की इस जीत पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं। गुकेश को देश के नामी गिरामी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश भेजे हैं।

Team mynewspost:- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button