Hackers called to leak paper, initiative of Rajasthan Staff Selection Board
हैकर्स को पेपरलीक करने बुलाया, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पहल
Hackers called to leak paper, initiative of Rajasthan Staff Selection Board
हैकर्स को पेपरलीक करने बुलाया, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पहल
जयपुर, 16 नवंबर 2024
राजस्थान में पेपर लीक के मामलों को देखते हुए अब भर्ती परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में कराने हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बोर्ड भर्ती परीक्षा टैबलेट के जरिए कराने जा रहा हैं इससे पहले इस पूरी प्रक्रिया का परीक्षण किया जा रहा हैं।
मॉक टेस्ट का आयोजन
बोर्ड ऑनलाइन मोड में टैबलेट पर 500 कैंडिडेट का मॉक टेस्ट लेगा, पूरी प्रक्रिया भर्ती परीक्षा की तरह अपनाई जाएगी।
हैकर्स आमंत्रित
बोर्ड ने इस मॉक परीक्षा के दौरान हैकर्स को आमंत्रित किया है तथा उन्हें इस परीक्षा का पेपरलीक करने हेतु कोशिश करने के लिए कहा गया हैं, जिससे यह पता चलेगा कि ऑनलाइन परीक्षा में कहीं कोई पेपरलीक की आशंका तो नहीं है।
कानपुर आईआईटी तथा MNIT जयपुर की टीम की देखरेख में होगा परीक्षण
यह पूरी प्रक्रिया एमएनआईटी जयपुर तथा आईआईटी कानपुर की टीम की देखरेख में होगा
छोटी परीक्षाओं में लागू किया जाएगा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में यह परीक्षण कराया जाएगा। प्रयोग सफल रहा तो छोटी परीक्षाओं में लागू किया जाएगा।
टेंडर के जरिए टैबलेट खरीदेंगे
बोर्ड एक लाख तक अभ्यर्थियों वाली परीक्षाओं में परीक्षा टैबलेट से कराने हेतु तैयारी कर रहा हैं। इस हेतु टैबलेट टेंडर प्रकिया के तहत खरीदेगा।
बड़ी परीक्षाओं में संभव नहीं
आगामी पशु परिचर भर्ती में 17 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे, पटवार, सीईटी इत्यादि परीक्षाओं में भी 15 लाख तक अभ्यर्थी बैठेंगे, इन परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में कराया जाना अभी संभव नहीं होगा ।