MynewspostNews

Husband and wife commit suicide by killing their sons

अपने दो बेटों को मारकर पति पत्नी ने की आत्महत्या

Husband and wife commit suicide by killing their sons

झालावाड़, 03 दिसंबर 2024 by Admin

Husband and wife commit suicide by killing their sons

अपने दो बेटों को मारकर पति पत्नी ने की आत्महत्या

झालावाड़ में एक दंपति ने अपने ही दो बेटों को मार डाला फिर दोनों ने आत्महत्या कर ली हैं। पति पत्नी और 7 साल के एक बेटे का शव एक ही कमरे में लटके मिले तथा एक छोटे बेटे का शव पास के कमरे में बेड पर रखा मिला है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में नागू सिंह (38), उसकी पत्नी संतोष बाई (30), बेटा युवराज सिंह (7) तथा एक तीन वर्ष का मासूम शामिल हैं।

परिवार झालावाड़ के गंगधार थाना क्षेत्र के जेता खेड़ी में रहता था।

एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मंगलवार सुबह 8 बजे सूचना मिली थी कि एक घर में चार शव मिले हैं, जिसमें दो बच्चे तथा दंपति हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही हैं।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चौमहला हॉस्पिटल में रखवाए है तथा जांच कर रही हैं।

गंगधार थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि माता पिता तथा बड़े बेटे का शव कमरे के कुंडे में लटकते हुए मिले हैं। छोटे बेटे का शव पास वाले कमरे में बेड पर पड़ा मिला। प्राथमिक दृष्टि में ऐसा लग रहा है कि पहले दोनों बेटों की हत्या की गई है। उसके बाद दंपति ने आत्महत्या कर ली हैं।

Team mynewspost:- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button