If I lose, I will shave my hair and mustache: Minister
हारे तो मूंछ और बाल मुंडवा लूंगा: मंत्री
हारे तो मूंछ और बाल मुंडवा लूंगा: मंत्री
हारे तो मूंछ और बाल मुंडवा लूंगा: मंत्री
नागौर 12 नवंबर 2024
राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने उप चुनाव प्रचार के अंतिम दिन किया ऐलान: यदि खींवसर सीट हार गए तो में सिर और मूंछें मुंडवा कर चौक पर खड़ा हो जाऊंगा।
खींवसर भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा के समर्थन में मंत्री ने ये बड़ा चैलेंज किया।
खींवसर में इस बार है त्रिकोणीय मुकाबला
कांग्रेस :- श्रीमती रतन चौधरी
भाजपा:- श्री रेवत राम डांगा
RLP:- श्रीमती कनिका बैनीवाल
मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा हैं, इस चैलेंज से मुकाबला और भी रौचक हो गया हैं, लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
13 नवंबर को होगा मतदान
राजस्थान विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा, जिसमें खींवसर के अलावा दौसा, देवली उनियारा (टोंक), चौरासी, सलूंबर, रामगढ़ तथा झुंझुनूं सीटों पर उपचुनाव होने हैं।
खींवसर सीट बैनीवाल के सांसद बनने से हुई थी रिक्त
इस सीट पर हनुमान बैनीवाल विधायक थे, उनके सांसद बनने से यह सीट खाली हो गई थी।
हनुमान बैनीवाल की धर्मपत्नी श्रीमती कनिका बैनीवाल चुनावी मैदान में हैं।
इस चुनाव में खींवसर सीट पर RLP की साख दांव पर लगी हुई हैं क्योंकि भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं।