MynewspostNews

Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu threatened to blow up Ram temple.

खालिस्तानी आतंकी ग़ुरपतवन्त सिंह पन्नू ने राम मंदिर उड़ाने की धमकी दी हैं।

Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu threatened to blow up Ram temple.

खालिस्तानी आतंकी ग़ुरपतवन्त सिंह पन्नू ने राम मंदिर उड़ाने की धमकी दी

नई दिल्ली 11नवंबर 2024

खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपंतवन्त सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी हैं।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा हैं, वीडियो में वह राम मंदिर को निशाना बनाने की बात कर रहा हैं। हालांकि हमारा चैनल इसकी पुष्टि नहीं करता हैं।

इसके साथ ही पन्नू कनाडा में भारतीय मूल के सांसद  चंद आर्य को भी धमकी दे रहा हैं। उसने वीडियो जारी कर कहा हैं कि दिनांक 16 नवंबर को राम मंदिर में हिंसा होगी।

आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा है कि हिंदुत्व वादी विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला कर रख देंगे। इस तथाकथित वीडियो को बड़े खतरे के रूप में देखा जा रहा हैं।

कनाडा के प्रति ईमानदार रहने की अपील

वीडियो में पन्नू ने कहा कि भारतीय मूल के कई कनाडाई लोग मोदी की विचारधारा पर चलते हैं, आप कनाडा के प्रति ईमानदार रहो या फिर देश छोड़ दो। पीएम जस्टिन ट्रुडो तथा कनाडाई पुलिस पहले ही कह चुकी है कि सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भारत ने करवाई हैं।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकी

22 अगस्त को भी श्री जन्म भूमि ट्रस्ट के नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी मिल चुकी हैं। मैसेज में लिखा गया ” बहुत जल्द वे मंदिर को नष्ट कर देंगे और मस्जिद बनाएंगे, मंदिर को 4000किलो rdx से नष्ट कर दिया जाएगा” इस धमकी को देने वाले आरोपी भागलपुर से मोहम्मद मकसूद को यूपी ats ने 14 सितंबर को गिरफ्तार किया था, वह राम मंदिर निर्माण से गुस्सा था।

NSG का हब बनेगा अयोध्या में

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड का हब अयोध्या में बनेगा। देश में चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता,मुम्बई तथा अहमदाबाद के बाद छठा हब अयोध्या में बनाने की तैयारी हैं।

लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन करते हैं

अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की 22जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

Important link: Click here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button