MynewspostNews

Killed her own son, slept with the dead body all night

अपने ही बेटे को मार डाला, शव के साथ रात भर सोती रही

Killed her own son, slept with the dead body all night

अपने ही बेटे को मार डाला, शव के साथ रात भर सोती रही

जयपुर, 22 नवंबर 2024

एक महिला ने अपने ही कलेजे के 4 साल के टुकड़े को गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया फिर रात भर शव के साथ सोती रही, सुबह खेत में काम करने भी गई। दिल दहला देने वाली यह घटना जयपुर में रेनवाल के बीरमपुरा गांव की हैं।

सुबह जब सास ने पोते को इस हालत में देखा तो शोर मचाया तब हत्या का मामला उजागर हुआ। महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा जेल भेज दी।

महिला ने अपने ही बेटे का गला घोंटने से पहले पति के मोबाइल से अपने तथा बेटे के सारे फोटो डिलीट कर दिए थे।

इस घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ हैं तथा परिवार को सांतवना देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ हैं, हर कोई इस घटना से हतप्रभ है।

गांव वाले बता रहे है कि इस एक महिला के कारण हमारा गांव बदनाम हुआ हैं, गांव पर पहले कभी इस तरह का कोई दाग नहीं लगा हुआ था।

रेनवाल के पास बीरमपुरा गांव में मुकेश चौधरी (36) ने 2019 में वाराणसी की सरिता कुमारी से एक लाख रुपए देकर शादी की थी।

शादी के बाद जीवन सामान्य रूप से चल रहा था, फरवरी 2020 में बेटे दीक्षांत का जन्म हुआ। उसके बाद से दंपति में आपस में बननी कम हो गई

सरिता कुमारी बात बात पर झगड़ा करने लगती तथा वह अपने मायके वाराणसी ज्यादा जाने लगी। हाल ही में महिला के पिता मुकेश चौधरी के घर आए थे तब मुकेश की पत्नी अपने पिता के साथ वाराणसी जाने की जिद्द करने लगी। मुकेश ने साथ जाने से मना कर दिया, इस बात को लेकर वह अपने पति से नाराज थी।

महिला ने अपने ही बेटे की हत्या क्यों की है पुलिस इसकी जांच कर रही हैं।

Team mynewspost :-Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button