MynewspostNewsVacancy

Last date extended for Kalibai Bhil meritorious girl scooter scheme

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की अंतिम तिथि बढ़ी

Last date extended for Kalibai Bhil meritorious girl scooty scheme

बीकानेर, 27 नवंबर 2024 by Admin

Last date extended for Kalibai Bhil meritorious girl scooter scheme

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना हेतू आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई हैं।

क्या है योजना

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत, राजस्थान की मूल निवासी छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी दी जाती है।इस योजना के ज़रिए, छात्राओं को स्कूल और कॉलेज जाने में मदद मिलती है। इससे, ग्रामीण इलाकों में लड़कियों के उच्च शिक्षा में नामांकन की दर बढ़ने में मदद मिलती है।

कौन है पात्र

इस योजना के लिए, इन शर्तों का पूरा होना ज़रूरी है:
  • छात्रा की पारिवारिक सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • छात्रा ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • RBSE से 12वीं करने पर 65% से ज़्यादा अंक होने चाहिए या CBSE बोर्ड से 12वीं करने पर 75% से ज़्यादा अंक होने चाहिए।
इस योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़:- 
  • आधार कार्ड की कॉपी
  • पते का प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र की कॉपी
  • शैक्षणिक योग्यता मार्कशीट या प्रमाण पत्र
  • शुल्क रसीद
  • आय प्रमाण पत्र की कॉपी
  • जन आधार या भामाशाह कार्ड की कॉपी

कौन थी कालीबाई भील

काली बाई भील, दक्षिणी राजस्थान की आदिवासी बालिका थी। उन्होंने अपने शिक्षक सेंगाभाई को दमनकारी शासन से बचाने के लिए अपनी जान दे दी थी।काली बाई का जन्म डूंगरपुर ज़िले के रास्तापाल गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम सोमा भाई भील और मां का नाम नवली बाई था।काली बाई के पिता गोविंदगुरू के आदर्शों से प्रभावित थे, उन्होंने काली बाई को पाठशाला भेजना शुरू किया था।
काली बाई को साक्षरता की देवी और आधुनिक एकलव्य के नाम से जाना जाता है।
काली बाई ने अपने शिक्षक सेंगाभाई को बचाने के लिए दांतों से रस्सी काट दी थी।सैनिकों ने काली बाई पर गोली चलाई और वह 20 जून, 1947 को शहीद हो गईं।

काली बाई भील की याद में राजस्थान सरकार ने काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना शुरू की हैं।

Team mynewspost:- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button