MynewspostNews

Lawrence gang threatened five businessmen, demanded Rs 5 crore

पांच कारोबारियों को लॉरेंस गैंग ने दी धमकी, पांच करोड़ मांगे

Lawrence gang threatened five businessmen, demanded Rs 5 crore

पांच कारोबारियों को लॉरेंस गैंग ने दी धमकी, पांच करोड़ मांगे

नागौर, 01 दिसंबर 2024 by Admin

कुचामन सिटी के पांच कारोबारियों को लॉरेंस गैंग ने धमकी देकर पांच करोड़ रुपयों की मांग की हैं।

रोहित गोदारा के नाम से व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी गई, विदेशी नंबर से की गई कॉल के माध्यम से 2 से 5 करोड़ रुपयों की फिरौती मांगी गई।

कॉल करने वाले ने ओडियो मैसेज भी भेज कर कहा कि ‘ आवाज की जांच करवा लो कि फर्जी है या असली। अगर दो दिन में जवाब नहीं मिला तो अंजाम भुगतने हेतु तैयार रहें ‘।

कुचामन सिटी के सीआई जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि कुचामन सिटी के 5 व्यापारियों को 29 और 30 नवंबर को धमकी मिली है। तीन मामलों की शिकायत और ओडियो मिल चुका है और पुलिस की अलग अलग टीमें मामले की जांच कर रही हैं। व्यापारियों की सुरक्षा को देखते हुए उनकी पहचान उजागर नहीं की जा रही हैं, जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे।

शहर के पेट्रोल पंप, प्रॉपर्टी डीलर, होटल व्यवसाय, किराना और कॉन्ट्रैक्टर से जुड़े व्यापारियों को धमकी दी गई हैं, कॉल करने वाला खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का रोहित गोदारा बता रहा हैं तथा व्यापारियों को कहा कि आप हमारा सहयोग करो हम आपका सहयोग करेंगे।

रविवार सुबह सी आई जगदीश प्रसाद मीणा और डीएसपी अरविंद विश्नोई ने व्यापारियों के घर जाकर मामले की जानकारी ली।

डीडवाना – कुचामन एसपी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं तथा व्यापारियों की सूचना गैंग तक किसने पहुंचाई इसकी जांच कर रहे हैं। सभी व्यापारियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई हैं, मामले के जल्द ही उजागर होने की उम्मीद है।

Team mynewspost:- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button