Lawrence’s brother arrested in America
लॉरेंस का भाई अमेरिका में गिरफ्तार
18 नवंबर 2024, by Admin
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का भाई अनमोल की अमेरिका में गिरफ्तारी की खबर आई है। जानकारी के मुताबिक उसे अमेरिका के कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया है।
सलमान के घर फायरिंग का है आरोप
अनमोल पर सलमान खान के घर फायरिंग कराने का आरोप हैं। इसके अलावा सिंगर सिद्धू मुसेवाला के मर्डर में भी अनमोल का नाम आया था।
हालांकि दिल्ली और मुंबई पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की हैं, लेकिन खुफिया एजेंसी के सूत्रों के अनुसार दो हफ्ते पहले अनमोल विश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
अनमोल पर 10 लाख का इनाम
हाल ही में एनआईए ने अनमोल विश्नोई पर 10 लाख का इनाम घोषित किया था, एजेंसी ने अनमोल के खिलाफ 2022 में दर्ज दो मामलों में चार्जशीट दाखिल की हैं। अनमोल का नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल हैं।
सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई की भूमिका रही थी।
2012 में अनमोल विश्नोई पर पहला आपराधिक मामला दर्ज हुआ था जो पंजाब के अबोहर में मारपीट का था, उसके बाद लगातार अनमोल विश्नोई विभिन्न मामलों में शामिल होता रहा। विख्यात सिंगर सिद्धू मुसेवाला, बाबा सिद्दीकी तथा सलमान खान के घर फायरिंग कराने, इत्यादि कई मामलों में अनमोल का नाम आया है। एनआईए अनमोल विश्नोई को गिरफ्तार करने हेतु लंबे समय से प्रयासरत थी।
वर्तमान में अनमोल विश्नोई पर पूरे देश में 22 आपराधिक मामले दर्ज है जिसमें हत्या, फिरौती, आर्म्स एक्ट, टारगेट किलिंग इत्यादि मामले शामिल हैं।
लॉरेंस की सलमान से दुश्मनी की वजह
लॉरेंस सलमान खान से काले हिरण के शिकार मामले के बाद दुश्मनी रखता हैं।1998 में सलमान खान जोधपुर में हम साथ साथ है फिल्म की शूटिंग करने आए थे, तब उन्होंने काले हिरण का शिकार कर लिया था तब विश्नोई समाज ने सलमान खान पर मामला दर्ज कराया था। उस मामले के बाद से लॉरेंस सलमान खान को काले हिरण को मारने के कारण दुश्मन मानता है।
गौरतलब है कि विश्नोई समाज हिरण तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु जी जान लगा देता हैं।
Team mynewspost Click here
Manaram Prajapath