Level 2 teachers assigned to Level 1
लेवल 1 के पदों पर समायोजन होगा लेवल 2 के अध्यापकों का
Level 2 teachers assigned to Level 1
लेवल 1 के पदों पर समायोजन होगा लेवल 2 के अध्यापकों का
जयपुर, 10 दिसंबर 2024, by Admin
Level 2 teachers will be assigned to Level 1
नई गाइडलाइन जारी हुई, लेवल 2 में पद खाली बचे ही नहीं
प्रदेश में विद्यालयों में अधिशेष चल रहे शिक्षकों के समायोजन के लिए शिक्षा विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की हैं।
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के रिक्त पद प्रारंभिक शिक्षा में कम होने के कारण अधिशेष शिक्षकों के समायोजन में समस्या आ रही हैं।
ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने 3 बिंदुओं की समायोजन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की हैं।
ये हैं नई गाइडलाइन में
1. तृतीय श्रेणी शिक्षकों के रिक्त पद कम होने पर अब लेवल 2 के शिक्षकों का लेवल 1 के पदों पर समायोजन किया जा सकेगा।
2. ग्रामीण क्षेत्र में पद रिक्त न होने पर अस्थाई रूप से ग्रामीण क्षेत्र के सरप्लस शिक्षकों को शहरी क्षेत्र में लगाया जा सकेगा।
3. शहरी क्षेत्र में पद रिक्त न होने पर कार्मिकों को ग्रामीण क्षेत्र में लगाया जा सकेगा।
काउंसलिंग नहीं होगी
शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट कर दिया हैं कि अधिशेष शिक्षकों के पदस्थापन में काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी।
अधिशेष शिक्षकों के समायोजन से कई विद्यालय कम स्टाफ की वजह से परेशान थे उनको राहत मिलेगी। तथा छात्र शिक्षक अनुपात सही होगा जिससे शिक्षण व्यवस्था सही तरीके से चलेगी।
कुछ विद्यालयों में तय संख्या से अधिक शिक्षक काम कर रहे हैं। वहीं कई जगह छात्रों के अनुपात की तुलना में काफी कम शिक्षक छात्रों को पढ़ा रहे है। इसका असर सीधा पढ़ाई पर पड़ रहा हैं।
चार दिन में देनी होगी परिवेदना
जहां अधिशेष शिक्षकों का समायोजन पूर्ण हो गया हैं , वहां निदेशक ने पत्र जारी कर समिति बनाने के आदेश दिए हैं। पोस्टिंग में पीड़ित शिक्षक अपने पदस्थापन से संबंधी परिवेदना चार दिन में परिवेदना समिति को देनी होगी। 13 दिसंबर तक समिति को इन परिवेदना का निस्तारण करना होगा।