Maharashtra woman sold by lover in Barmer
महाराष्ट्र की महिला को प्रेमी ने बाड़मेर में बेचा
Maharashtra woman sold by lover in Barmer
महाराष्ट्र की महिला को प्रेमी ने बाड़मेर में बेचा
बाड़मेर, 19 नवंबर 2024 by Admin
महाराष्ट्र की शादीशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाकर अहमदाबाद के दलाल के द्वारा 3 लाख रुपए में बाड़मेर बेचने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने पर महिला के पति ने बाड़मेर पहुंच कर एसपी के सामने गुहार लगाई तब महिला को खोजकर सखी केंद्र में रखा गया हैं।
यह हैं मामला
महाराष्ट्र के नालासोपारा पालघर निवासी युवक उम्र 29 ने बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी शादी एक युवती से मंदिर में हुई थी, उसके 2 साल का बेटा भी है। तब युवती के माता पिता से उसका संबंध टूट गया, शादी के कुछ महीनों बाद उसकी पत्नी का एक युवक के साथ अफेयर हो गया। इसके बाद पति पत्नी के बीच झगड़ा हो गया, पत्नी उसे छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई।
पूर्व पति ने बताया कि उसके पास शादी का कोई वैध डॉक्यूमेंट नहीं हैं, हमने मंदिर में शादी की थी इस वजह से कागज नहीं बनाया , हमारा 2 साल का बेटा भी है ।
करीब 6- 7 महीने पहले प्रेमी उसकी पत्नी को लेकर भाग गया, अहमदाबाद के किसी दलाल के माध्यम से महिला को बाड़मेर के शिव इलाके के एक युवक को तीन लाख रुपए में बेच दिया तथा शादी करा दी।
5 दिन पहले फोन आया
पांच दिन पहले महिला ने अपने पूर्व पति को फोन कर सूचना दी कि उसके प्रेमी ने उसको दलाल के माध्यम से बाड़मेर में कहीं बेच दिया है, महिला ने लोकेशन भेज कर बचाने की गुहार लगाई। तब पूर्व पति बाड़मेर के शिव थाने पहुंचा, यहां पहुंचने पर पता लगा कि गुजरात के राजू नामक दलाल ने उसकी पत्नी को बेच दिया तथा फरार हो गया, महिला को कोई राशि भी नहीं दी।
एसपी ने सखी केंद्र भेजा
महिला के पूर्व पति ने बाड़मेर एसपी ऑफिस जाकर गुहार लगाई तो बाड़मेर एसपी ने शिव थाना अधिकारी के मार्फत महिला को भियाड़ से दस्तयाब कर सखी केंद्र भेजा हैं, क्योंकि पूर्व पति के पास महिला का पति होने का कोई प्रमाण नहीं हैं। आगे जांच होने पर ही पुलिस निर्णय लेगी।