Navodaya and Kendriya Vidyalaya will open
देशभर में 28 नए नवोदय विद्यालय तथा 85 केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे
Navodaya and Kendriya Vidyalaya will open
देशभर में 28 नए नवोदय विद्यालय तथा 85 केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे
नई दिल्ली, 07 दिसंबर 2024
Navodaya and Kendriya Vidyalaya will open
राजस्थान में 9 केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे जबकि नवोदय विद्यालय एक भी नहीं खुलेगा।
केंद्रीय कैबिनेट ने देशभर में 28 नए नवोदय विद्यालय तथा 85 केंद्रीय विद्यालय KVS खोलने को मंजूरी दी हैं। नवोदय विद्यालय उन जिलों में खुलेंगे जहां ये विद्यालय नहीं हैं।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इतने विद्यार्थियों को होगा फायदा
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय विद्यालयों से 82560 एवं नवोदय विद्यालयों से 15680 विद्यार्थियों को लाभ होगा।
कहां खुलेंगे विद्यालय
जम्मू कश्मीर:- 13 (KVS)
मध्य प्रदेश:- 11 (KVS)
राजस्थान :- 9 (KVS)
उड़ीसा:- 8 (KVS)
आंध्र प्रदेश:- 8 (KVS)
उतर प्रदेश:- 5 (KVS)
उत्तराखंड:- 4 (KVS)
छत्तीसगढ़:- 4(KVS)
नवोदय विद्यालय
अरुणाचल प्रदेश:- 8 (NV)
तेलंगाना:- 7 (NV)
असम:- 6 (NV)
मणिपुर:- 3
पश्चिमी बंगाल:- 2
कर्नाटक एवं महाराष्ट्र:- एक एक
इन विद्यालयों हेतु बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है, केंद्रीय विद्यालय हेतु 5872 करोड़ तथा नवोदय विद्यालय हेतु 2360 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
इन स्कूल्स के खुलने से 6700 नए रोजगार स्वीकृत होंगे। सभी नए नवोदय विद्यालय तथा केंद्रीय विद्यालय PM श्री का दर्जा प्राप्त होंगे।