MynewspostNewsVacancy

Now graduation degree will take two years!

अब दो साल की होगी ग्रेजुएशन डिग्री!

Now graduation degree will take two years!

Mynewspost.com

अब दो साल की होगी ग्रेजुएशन डिग्री!

नई दिल्ली, 15 नवंबर 2024

विद्यार्थी आगामी एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन में कोर्स अवधि को घटा या बढ़ा सकेंगे।

यूजीसी ग्रेजुएशन 2025- 26 से एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के लिए एक नए फ्लेक्सिबल एप्रोच पर काम कर रही हैं। इसके तहत 3 से चार साल में होने वाली ग्रेजुएशन डिग्री की अवधि दो साल तक की हो सकेगी।

यूजीसी चेयरमैन ने दी जानकारी

यह जानकारी यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश ने आईआईटी मद्रास में एक कार्यक्रम में दी।

आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर वी कामाकोटि ने इस पॉलिसी का सुझाव दिया था। इस पर यूजीसी लंबे समय से काम कर रहा हैं।

वी कामाकोटि ने कहा कि ” विश्व आबादी जनगणना में सामने आया कि भारत सबसे युवा आबादी वाला देश हैं। यहां 15 से 35 आयु वर्ग के लोग सबसे ज्यादा हैं। ऐसे में अगर हम आज इन्हें शिक्षित नहीं करते हैं तो आने वाले 10 साल में हम सबसे ज्यादा अशिक्षित देश हो सकते हैं।”

 

क्या बदलाव होंगे

– यह स्कीम किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों पर लागू होगी।

– ग्रेजुएशन डिग्री जो तीन से चार साल की होती हैं वो दो से ढाई साल में पूर्ण कर सकेंगे तथा पढ़ाई में कमजोर छात्र अपने ग्रेजुएशन प्रोग्राम को 5 साल तक कर सकते हैं।

– यूजीसी चाहता है कि हायर एजुकेशन सिस्टम आसान हो इसलिए यह पॉलिसी ला रहें हैं।

– 2025- 26 से लागू हो सकती है।

डिग्री के बीच ब्रेक ले सकते हैं स्टूडेंट

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में यूजीसी डिग्री के बीच ब्रेक लेने का सिस्टम लागू कर चुका हैं।

यूजीसी चेयरमैन ने कहा कि हमारा काम स्टूडेंट्स को क्रिटिकल थिंकर बनाना है, हम उन्हें ऐसा बनाना चाहते हैं जिससे वो देश के विकास में योगदान दे सके।

Important link:- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button