MynewspostNews

Preparation to change the syllabus of school education in Rajasthan

राजस्थान में स्कूल शिक्षा के सिलेबस को बदलने की तैयारी

Preparation to change the syllabus of school education in Rajasthan

Mynewspost.com

राजस्थान में स्कूल शिक्षा के सिलेबस को बदलने की तैयारी

जयपुर, 19 नवंबर 2024 by Admin

राजस्थान की भाजपा सरकार प्रदेश के सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों में चल रहे पाठ्यक्रम को बदलने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर के निर्देश पर कमेटी का गठन कर लिया गया हैं, कमेटी राज्य के विद्यालयों में चल रहे पाठ्यक्रम की समीक्षा करेगी।

कैलाश सोडाणी को जिम्मेदारी

पाठयक्रम की समीक्षा का जिम्मा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति कैलाश सोडाणी को दिया है, इस कमेटी में रिटायर्ड आईएएस व प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक रह चुके गांधीवादी विचारक श्याम सुंदर बिस्सा को भी शामिल किया गया हैं। शिक्षाविद हनुमानसिंह राठौड़ उपाध्यक्ष होंगे। कमेटी में शिक्षाविद डी रामाकृष्ण राव को सलाहकार सदस्य बनाया हैं। सदस्य सचिव के रूप में शिक्षामन्त्री के विशेषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता काम करेंगे।

समिति में पूर्व कुलपति कोटा विश्वविद्यालय rpsc पूर्व सदस्य प्रमोद कुमार दशोरा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भारत राम, कन्हैया लाल एवं जयंतीलाल खंडेलवाल को भी शामिल किया गया हैं।

कमेटी एक महीने में रिपोर्ट देगी

यह कमेटी एक माह में वर्तमान सिलेबस की समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश करेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर पाठयक्रम के उन हिस्सों को हटाया जाएगा जिन्हें यह सरकार अनुचित समझती हैं। यह समिति सिलेबस की विषय वस्तु, छायाचित्र, रेखाचित्र, सामग्री संकलन इत्यादि की समीक्षा करेगी।

सरकार का कहना है कि परिवर्तन के बाद आने वाला पाठयक्रम राष्ट्रीय भावना के साथ आएगा।

Team mynewspost:- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button