MynewspostNews

Proba 3 launched by ISRO

इसरो ने pslv c 59 से proba 3 लॉन्च किया

Proba 3 launched by ISRO

इसरो ने pslv c 59 से proba 3 लॉन्च किया

बेंगलुरु, 06 दिसंबर 2024

Proba 3 launched by ISRO

इसरो (ISRO)ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ESA के सूर्य मिशन प्रोबा 3(proba 3)को रॉकेट PSLV c 59 से प्रक्षेपित कर पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कर दिया।

PSLV ने गुरुवार शाम चार बजकर चार मिनट पर श्रीहरिकोटा से उड़ान भरी। प्रोबा 3 को 60530 किमी गुणा 600 किमी की अंडाकार कक्षा में स्थापित किया गया।

रॉकेट से दो उपग्रह क्रोनाग्राफऑकुलेटर भेजे गए हैं। जो सूर्य के कोरोना यानि बाहरी वातावरण का अध्ययन करेंगे। यह ऑकुलेटर 144 मीटर की दूरी से क्रोनोग्राफ के लिए 6 घंटे तक सूर्यग्रहण जैसी स्थिति पैदा करेगा। इस दौरान अध्ययन किया जाएगा।

Proba 3 मिशन के उद्देश्य

सूर्य के आंतरिक वातावरण या करोना का किसी भी समय चित्र लेना, जो सूर्यग्रहण के समय ही मिल पाता हैं।

सूर्य से उत्सर्जित कुल विकिरण का मापन करना। तथा उसका अध्ययन करना।

पृथ्वी के विकिरण पट्टी से गुजरते हुए इलेक्ट्रॉन का अध्ययन करना।

Team mynewspost:- Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button