Process of adjustment of surplus teachers started
अधिशेष शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू
Process of adjustment of surplus teachers started
अधिशेष शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू
बीकानेर, 19 नवंबर 2024
शिक्षा विभाग में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसका पूरा टाइम टेबल निदेशालय ने जारी कर दिया हैं।
कांग्रेस सरकार के समय इंग्लिश माध्यम विद्यालय परिवर्तित करने तथा कई सकूलों को क्रमोन्नत करने से बड़ी संख्या में शिक्षक अधिशेष हो गए थे। जिसके बाद इन अधिशेष शिक्षकों का समायोजन करने हेतु पहले दो बार आदेश जारी हो चुके है लेकिन किसी कारणों से रोक लगा दी गई थी। अब निदेशालय ने दुबारा आदेश जारी किए हैं।
वर्तमान भाजपा सरकार ने शिक्षकों के समायोजन को लेकर आदेश जारी किए हैं, जिसमें बाद शिक्षा निदेशक ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को आदेश जारी कर अधिशेष शिक्षकों की सूचना मांगी है जिससे जहां पद रिक्त हैं वहां समायोजन किया जा सके।
यह है समय सारणी
अधिशेष शिक्षकों की पदवार सूची जारी करना – 25 नवंबर 2024 तक।
संभावित पदस्थापन की सूची तैयार करना – 28 नवंबर 2024 तक।
प्रारंभिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा पदस्थापन आदेश जारी करना – 06 दिसंबर 2024 तक।
इस प्रक्रिया से अधिशेष शिक्षकों का समायोजन से अधिशेष शिक्षकों को राहत मिलेगी। पूरी प्रक्रिया दिसंबर के प्रथम सप्ताह में पूर्ण हो जाएगी तथा स्कूलों को शिक्षक मिलेंगे।