Recruitment for 51 thousand posts, 25 thousand will be appointed
51 हजार पदों पर भर्ती, 25 हजार को नियुक्ति देंगे: भजनलाल सरकार
जयपुर 13 नवंबर 2024
राजस्थान में भजनलाल सरकार अपना एक साल पूर्ण होने से पहले करीब 51 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की सौगात तथा 25 हजार युवाओं को नियुक्ति देने जा रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा सभी विभागों को भर्ती प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर समय पर नियुक्ति देने पर तेजी से काम करने का निर्देश दे चुके हैं। तथा सभी विभागों को नई भर्तियां भी समय पर निकालने के आदेश दे चुके हैं।
पहली वर्षगांठ पर देंगे तोहफा
भजनलाल सरकार अपनी प्रथम वर्षगांठ पर युवाओं को तोहफा देने की तैयारी में हैं इस मौके पर ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव ‘ पर सात विभागों में लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां देने की तैयारी कर ली हैं।
इन पदों पर होगी नई भर्तियां
राजस्थान सरकार इस मौके पर 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी तथा समकक्ष पदों एवं करीब 3 हजार 170 पदों पर वाहन चालक भर्ती करने जा रही हैं । विभिन्न विभागों में लंबे समय से चतुर्थ श्रेणी के पद रिक्त चल रहे थे। इस भर्ती संबंधित सेवा नियमों में हाल ही में जरूरी बदलाव किए गए हैं।
इन पदों पर देंगे नियुक्ति पत्र
राजस्थान सरकार निम्न पदों पर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र देगी –
अध्यापक लेवल 1 एवं L 2
हॉस्पिटल केयर टेकर
वशिष्ठ शारीरिक शिक्षक
वरिष्ठ अध्यापक
आयोजना विभाग में संगणक
आयुर्वेद विभाग में नर्स एवं कंपाउंडर
नर्सिंग ऑफिसर
चिकित्सा अधिकारी ( दांत)
कृषि पर्यवेक्षक
संविदा भर्ती भी होगी
इनके अलावा 21 कैडर के विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती भी राज्य सरकार करेगी। जिसकी अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजी का चुकी हैं।